अब Google सिर्फ सर्च नहीं करेगा, आपकी सोच पढ़ेगा, एकदम धांसू है नया AI Mode

Published : May 21, 2025, 03:02 PM IST
Google Search

सार

Google I/O 2025 में नया AI Mode पेश किया गया है, जो Google Search को पूरी तरह स्मार्ट और पर्सनल बना देगा। यह फीचर Gemini 2.5 Pro AI मॉडल पर बेस्ड है और ChatGPT जैसे AI टूल्स को कड़ी टक्कर देगा।  

Google New AI Mode: गूगल सर्च अब सिर्फ सवालों के जवाब देने वाला टूल नहीं रहेगा, बल्कि एक पर्सनल AI असिस्टेंट की तरह काम करेगा। जी हां, Google I/O 2025 में टेक कंपनी ने एक जबरदस्त ऐलान किया है कि अब गूगल सर्च में नया 'AI Mode' फीचर भी जुड़ने जा रहा है, जो सर्च के गेम को पूरी तरह बदलने वाला है। इस बार गूगल सर्च के पीछे सिर्फ एल्गोरिद्म नहीं, बल्कि AI का पावरहाउस भी होगा। Google का लेटेस्ट Gemini 2.5 Pro मॉडल बेहद खास होने वाला है। अब आप सिर्फ क्या, कैसे या कब नहीं पूछेंगे, बल्कि गूगल आपको रिफरेंस, समझ और कंप्रिहेन्सिव जवाब देगा, वो भी बिलकुल इंसानों जैसे अंदाज में।

अब गूगल से मुश्किल सवाल भी पूछ पाएंगे

अब गूगल से मुश्किल सवाल जैसे– 'स्मार्टवॉच, फिटनेस बैंड और स्मार्ट रिंग में क्या फर्क है?' भी पूछ सकते हैं। इसके जवाब में गूगल सिर्फ लिंक नहीं देगा, बल्कि टेबल्स, इमेज और आसान भाषा में जवाब सामने पेश करेगा, वो भी आपकी जरूरत के हिसाब से ट्यून किया गया।

Gmail और Drive से मिलेगा पर्सनल टच

इस एआई मोड की सबसे खास बात ये है कि यह आपके मेल्स और फाइल्स से कनेक्ट होकर पर्सनल रिप्लाई देगा। जैसे-अगर आप पूछते हैं, 'मेरा ट्रेन टिकट कब का है?' तो गूगल, आपकी Gmail स्कैन करके सीधा सही जवाब देगा। बिलकुल उसी तरह जैसे कोई पर्सनल असिस्टेंट करता है। हालांकि, यह तभी संभव है जब आप खुद AI को इसकी इजाजत देंगे।

फोटो से भी मिलेगा जवाब!

अब आप कैमरा खोलकर किसी चीज की फोटो लेकर अपलोड करेंगे तो गूगल बता देगा कि वो चीज क्या है, कैसे काम करती है या किस चीज में यूज आती है। इतना ही नहीं, अगर टॉपिक जरा टेक्निकल है, जैसे फाइनेंस या हेल्थ तो गूगल अब चार्ट, ग्राफ और इंटरेक्टिव फॉर्मेट में जवाब देगा।

भारत में कब आएगा AI Mode

फिलहाल, यह नया AI Mode अमेरिका के यूजर्स के लिए लाइव किया गया है। लेकिन Google ने साफ कर दिया है कि जल्द ही इसे भारत समेत बाकी देशों में भी रोल आउट किया जाएगा। नया एआई फीचर गूगल सर्च में एक नए 'AI Overview' टैब में दिखेगा, जिसे मोबाइल और डेस्कटॉप पर यूज कर सकेंगे।

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स