
टेक डेस्क. भारतीय बाजार में HMD ने 11 जून को दो नए फोन लॉन्च किए। HMD के इन मॉडल्स का नाम HMD105 और HMD110 है। इन फोन की खास बात ये है कि इसमें बिल्ट इन UPI ऐप का सपोर्ट मिलता है। इस फोन से बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट कर सकते हैं। ऐसे में यूजर्स को यह फोन बेहतर एक्सपीरियंस दे सकता है। साथ ही इसकी डिजाइन काफी यूनिक है। आईए जानते है कि फीचर्स कितने खास है और इसकी कीमत क्या है।
इस फोन के फीचर्स है शानदार
HMD के इन फोन में शानदार फीचर्स दिए है। इसमें एक प्रीमियम डिजाइन देखने को मिलता है। इन दोनों फोन में एक बिल्ट इन UPI एप्लीकेशन भी है। इसकी मदद से बिना इंटरनेट के UPI ट्रांजैक्शन कर सकते है। HMD 105 और HMD 110 में आपको एडवांस मल्टीमीडिया फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसमें फोन के साथ एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी भी मिलती है।
बैटरी बैकअप है शानदार
इस फोन में 1000 mAh की बैटरी दी गई है। यह 18 दिनों तक स्टैंड बाय टाइम के साथ आती है। इसमें MP3 प्लेयर और वायरलेस और वायर्ड रेडियो का भी सपोर्ट है।
अब जानें कितनी है कीमत
इस फोन की कीमत की प्राइस की बात करें तो HMD 105 की कीमत 999 रुपए है। ये नीले, काले और पर्पल कलर में उपलब्ध है। HMD 110 की कीमत 119 रुपए है। यह ब्लैक और ग्रीन कलर में मौजूद है। इसे आप HMD.com, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से और रिटेल स्टोर से भी खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें…
Facebook के 1 लाख यूजर्स का डेटा लीक! स्कैमर्स की है नजर, जानें कैसे बचे
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News