WhatsApp वॉइस मैसेज को टेक्स्ट में कैसे बदलें? आसान ट्रिक

क्या आपको भीड़ में वॉइस मैसेज खोलने में झिझक होती है? अगर उसे टेक्स्ट मैसेज में बदल दिया जाए तो पढ़ना आसान होगा, है ना? जानिए कैसे करें.

Rohan Salodkar | Published : Jan 30, 2025 8:22 PM
13

WhatsApp पर चैटिंग का मतलब पहले टेक्स्ट मैसेज भेजना होता था. अब लोग आसानी से वॉइस मैसेज भेजते हैं. और तकनीक का इस्तेमाल करते हुए वीडियो मैसेज भी भेजते हैं. लेकिन, मीटिंग में या लोगों के बीच वॉइस मैसेज खोलना अजीब लगता है ना..

23

क्योंकि उस वॉइस मैसेज में कुछ पर्सनल बात हो सकती है. या कोई सीक्रेट. या आपके बगल में बैठे व्यक्ति के बारे में भी हो सकता है. ऐसी जानकारी सबके सामने सुनना अजीब होगा.

फोन कॉल, मैसेज, ये सब प्राइवेसी से जुड़ी चीजें हैं. ऐसी कोई भी बात सबके सामने सुनने से परेशानी हो सकती है. इसलिए ऐसे वॉइस मैसेज को टेक्स्ट में बदलना आसान होता है. जानते हैं वॉइस मैसेज को टेक्स्ट में कैसे बदलें.

33

WhatsApp पर आने वाले वॉइस मैसेज को एक छोटी सी सेटिंग बदलकर टेक्स्ट मैसेज में बदला जा सकता है. वो सेटिंग क्या है, यहां देखें.

WhatsApp खोलें और अपनी प्रोफ़ाइल में जाएं.
ऊपर दिख रहे 3 डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग्स खोलें.
फिर चैट्स पर क्लिक करें.
उसमें वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट विकल्प पर क्लिक करें.
फिर भाषा चुनें पर क्लिक करके हिंदी चुनें.
फिर अपने WhatsApp पर आए वॉइस मैसेज पर जाएं और उस पर लॉन्ग प्रेस करें.
आए विकल्पों में ट्रांसक्राइब पर क्लिक करें.
बस, आपका वॉइस मैसेज टेक्स्ट मैसेज में बदल जाएगा.

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos