गूगल हमारे हर सर्च, लोकेशन, यूट्यूब विडियो और ऐप यूसेज का डेटा सेव करता है, जिससे वो हमारी डिजिटल प्रोफाइल बना लेता है। लेकिन अच्छी बात ये है कि हम चाहें तो यह सारा डेटा खुद देख भी सकते हैं और परमानेंटली डिलीट भी कर सकते हैं।
Google Account Privacy Tips : क्या आप जानते हैं कि गूगल (Google) आपके बारे में इतना कुछ जानता है, जितना शायद आपकी फैमिली को भी न पता हो? आपका हर क्लिक, हर सर्च, हर वीडियो, हर लोकेशन गूगल चुपचाप रिकॉर्ड करता है। सर्च इंजन आपकी एक प्रोफाइल बनाता है। वो जानता है आपने क्या सर्च किया,कहां-कहां गए, क्या-क्या देखा, कितनी देर रुके और किस चीज में इंट्रेस्ट है। ऐसे में सवाल उठता है कि गूगल पर आपकी कौन-कौन सी जानकारी है? क्या ये सेफ है? क्या इसे हटाया भी जा सकता है? आइए जानते हैं कैसे आप अपने गूगल डेटा को कंट्रोल कर सकते हैं और आपका जो कुछ भी गूगल के पास है उसे परमानेंटली डिलीट कैसे करें?
Google आपके बारे में क्या-क्या जानता है?
आपकी सर्च हिस्ट्री (क्या सर्च किया, कब, कितनी बार)
आपकी YouTube वॉच हिस्ट्री
आपकी लोकेशन हिस्ट्री, जैसे- आपने कब, कहां मोबाइल फोन चलाया
आपने कौन-कौन से Ads देखे
आप किन-किन वेबसाइट्स पर गए, कब और कितनी देर तक रहें
आपने कौन-कौन से Apps इंस्टॉल किए
आपकी गूगल फोटोज (Google Photos), Gmail कॉन्टेंट और वॉइस कमांड्स
गूगल पर मौजूद आपकी डिटेल्स कहां देखें
अगर आप जानना चाहते हैं कि Google पर आपकी कौन-कौन सी जानकारियां है और इन्हें कहां देखें तो आपको सबसे पहले गूगल माय एक्टिविटी (Google My Activity) पर जाना होगा। जहां सर्च, ब्राउजिंग, वॉइस, Ads और App एक्टिविटी हर चीज की एक-एक डिटेल्स मिलेगी।
अगर आप चाहते हैं कि गूगल आपका डेटा रिकॉर्ड न कर पाए तो Google Activity Controls में जाकर https://myaccount.google.com/activitycontrols पर जाएं। यहां से फिक्स करें कि आपकी सर्च रिकॉर्ड हो या नहीं, लोकेशन सेव हो या नहीं और वेब & ऐप एक्टिविटी चालू रहे या नहीं।
गूगल से डेटा क्यों डिलीट करना चाहिए
आपकी प्राइवेसी सेफ रहती है।
Ad Tracking बंद हो जाता है।
हैकर्स के पास अगर गूगल लॉगिन पहुंच भी जाए तो जानने लायक कुछ नहीं होगा।