Wi-Fi कोई और इस्तेमाल कर रहा है? 2 मिनट में ऐसे करें पता

Published : Sep 01, 2025, 01:16 PM IST
WiFi tips

सार

How to check who is using my wifi: क्या आपका इंटरनेट बार-बार स्लो हो रहा है? हो सकता है कोई आपका Wi-Fi चोरी-छुपे इस्तेमाल कर रहा हो। यहां जानें वाईफाई से जुड़े सभी डिवाइस चेक करने, पासवर्ड चोरी पकड़ने और Wi-Fi सिक्योरिटी मजबूत रखने के आसान तरीके।

How to know if someone is stealing your wifi: आजकल ज्यादातर घरों में वाईफाई लगा होता है। हालांकि कई बार आसपास रहने वाले शरारत कर किसी तरह नेट कनेक्ट कर लेते हैं और इंटरनेट की स्पीड धीमी हो जाती है। यदि आप भी कई बार पासवर्ड चेंज करके देख चुके हैं लेकिन इसके बाद भी कोई-कोई चोरी-छुपे आपका वाईफाई इस्तेमाल कर रहा है तो ये खतरे से खाली नहीं है। एंजॉयमेंट के साथ इसका इस्तेमाल कर वाईफाई शेयरिंग डिवाइस को हैक भी किया जा सकता है, ऐसे में जानते हैं कि आप कैसे पता लगा सकते हैं कि कोई चुराकर वाईफाई यूज कर रहा है या नहीं।

वाईफाई से जुड़े सभी डिवाइस कैसे देखें ?

अगर  विंडोज यूजर हैं तो ऑनलाइन वाईफाई डिवाइस चेकर टूल्स के साथ नेटवर्क स्कैनिंग कर सकते हैं। ये  सभी जुड़े डिवाइस की पूरी लिस्ट दे देगा। इस दौरान Device Name और नेटवर्क एडाप्टर कंपनी पर ध्यान देना होग। यदि आप कोई ऐसी डिवाइस देखते हैं जिसके बारे में नहीं जानते हैं तो उसे ब्लॉक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- भूल गए फोन पासवर्ड ? बिना पैसा खर्च किए इस तरह करें अनलॉक

अंजान डिवाइस की पहचान कैसे करें ?

आप एप की मदद से कुछ नहीं समझ पा रहे हैं तो राउटर की सेटिंग्स से भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए राउटर का IP एड्रेस ब्राउजर में लॉगिन करें। यहां पर अटैच डिवाइस और क्लाइंट लिस्ट का विकल्प मिलेगा, जिसकी मदद से डिवाइस की पहचान की जा सकती है।

ये भी पढ़ें- ऑफिस में मिलेगा आराम ! ये Keyboard Shortcuts करेंगे फटाफट काम

WIFI पासवर्ड चोरी होने का पता कैसे लगाएं ?

यहां पर ध्यान देने वाली बात है कि राउटर का आईपी एड्रेस आपके पास जरूर होना चाहिए। इसके बिना कुछ भी संभव नहीं है। ये नंबर अक्सर राउटर के स्पीकर पर लिखा होता है। हालांकि किसी कारणवश ये मिट गया है तो ऐसे भी लैपटॉप में भी आईपी एड्रेस चेक कर सकते हैं- 

  • लैपटॉप में वाईफाई कनेक्शन पर जाएं
  • Windows+R क्लिक करें
  • बॉटम में विंडो खुलकर आएगी, यहां पर CMD लिखकर ओके कर दें
  • इसके बाद ब्लैक कलर की बैक एंड स्क्रीन दिखाई देगी
  • यहां पर क्लिक करने के बाद ipconfig\all टाइप करें
  • आखिर में Enter का विकल्प दबाएं।

WIFI कनेक्ट डिवाइस कैसे देखें ?

  • गूगल क्रोम पर आईपी एड्रेस टाइप करें
  • यहां पर यूजर नेम और पासवर्ड नेम मांगेगा
  • इस भरने के बाद फॉरवर्ड डिटेल पर क्लिक करें
  • इसके बाद वाईफाई नेटवर्क, कनेक्टेड डिटेल समेत कई विकल्प दिखेंगे, जिन्हें चेक किया जा सकता है।

Wi-Fi पासवर्ड की सिक्योरिटी कैसे रखें ?

यदि आपको लगता है कोई बार-बार वाईफाई कनेक्ट करता है तो तुरंत पासवर्ड बदलें और डिवाइस को रिकनेक्ट करें। पासवर्ड हमेशा मजबूत रखें। कोशिश करें ये घर से जुड़े किसी नाम या फिर नंबर बेस्ड ना हो। वहीं, सुरक्षा के लिए WPS फीचर्स को बंद रखना चाहिए। यदि घर में गेस्ट वाईफाई पासवर्ड मांग रहे हैं तो आप रियल कनेक्शन की बजाय उन्हें गेस्ट नेटवर्क के तहत एक्सेस दे सकते हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स