
Windows 10 Extended Security Updates Free: क्या आप भी विंडो 10 यूजर हैं? अगर हां, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है कि विंडो 10 का सपोर्ट 14 अक्टूबर 2025 से खत्म हो जाएगा। इसका मतलब है कि आपके कंप्यूटर को अब नए अपडेट नहीं मिलेंगे और यह सिक्योरिटी और परफॉर्मेंस के लिहाज से रिस्क में आ सकता है। लेकिन टेंशन न लें। अगर आपका डिवाइस विंडो 11 के साथ कम्पैटिबल नहीं है, तो भी विंडो 10 एक्सटेंडेड सिक्योरिटी अपडेट्स (ESU) प्रोग्राम के जरिए आप फ्री में अपडेट्स जारी रख सकते हैं। इससे आप अगले साल तक अपने PC का इस्तेमाल सुरक्षित तरीके से कर सकते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडो 10 एक्सटेंडेड सिक्योरिटी अपडेट्स (ESU) प्रोग्राम पिछले साल लॉन्च किया था। इसके तहत यूजर्स को जरूरी और क्रिटिकल सेफ्टी अपडेट्स मिलते रहेंगे, लेकिन इसमें नए ऑपरेटिंग सिस्टम फीचर्स या टेक्निकल सपोर्ट शामिल नहीं हैं। कंपनी के अनुसार, यह लंबे समय का सॉल्यूशन नहीं है, लेकिन एक साल तक सुरक्षित रहने के लिए यह मददगार है।
विंडो 10 ESU में साइन अप करने के लिए आपके पास तीन ऑप्शन हैं। पहला विंडो बैकअप (Windows Backup) का इस्तेमाल करके फ्री में। दूसरा माइक्रोसॉफ्ट रिवॉर्ड पॉइंट्स (Microsoft Reward Points) का इस्तेमाल करके और तीसरा 30 डॉलर (लगभग ₹2,660) का वन-टाइम पेमेंट करके साइन अप कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार यह प्रोग्राम धीरे-धीरे रोल आउट हो रहा है, लेकिन 14 अक्टूबर 2025 से पहले यह सभी योग्य यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें- Gmail से Zoho Mail पर शिफ्ट हो रहे हैं? ये 7 गलतियां भूलकर भी न करें
इसे भी पढ़ें- Google Gemini का टच और लव इमोशन, करवा चौथ पर इन प्रॉम्ट से पाएं परफेक्ट पिक्चर