iOS 18: ऐप्स को ऐसे करें लॉक और हाइड, कोई नहीं कर पाएगा ताकझांक

iOS 18 अपडेट के साथ, अब आप अपने iPhone पर ऐप्स को लॉक और हाइड कर सकते हैं। यह फीचर आपको अपनी निजता और सुरक्षा बढ़ाने में मदद करता है, जिससे आपकी ऐप्स और उनका डेटा अनधिकृत एक्सेस से सुरक्षित रहता है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 17, 2024 6:53 AM IST

एप्पल आईफोन के लिए सबसे नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 आ गया है। आईओएस के इतिहास का सबसे बड़ा अपडेट बताया जा रहा है iOS 18 में ऐप्स को सुरक्षित रखने के लिए कई नए फीचर हैं. 

iOS 18 OS इंस्टॉल करने के बाद आईफोन में ऐप्स को लॉक और हाइड किया जा सकता है। जानकारी को निजी रखने के लिए 'लॉक्ड एंड हिडन ऐप' फीचर मददगार होगा। ऐप के अंदर के कंटेंट ही नहीं, नोटिफिकेशन को भी सुरक्षित रखा जा सकता है। किसी भी ऐप्लिकेशन को लॉक या हाइड करने पर उसके मैसेज और ईमेल जैसे कंटेंट के साथ-साथ उसके नोटिफिकेशन भी छिप जाएँगे। ये सर्च करने पर, नोटिफिकेशन में या मोबाइल के किसी भी हिस्से में नहीं दिखाई देंगे। अब आपको इस बात का डर नहीं रहेगा कि कोई आपके लॉक किए हुए ऐप्स को खोलने की कोशिश करेगा। लॉक ऐप को खोलने के लिए फेस आईडी या पासवर्ड देना होगा. 

Latest Videos

ऐप को कैसे लॉक करें

आईओएस 18 इस्तेमाल करने वाले आईफोन में ऐप्स को कैसे लॉक करना है, आइए जानते हैं। इसके लिए सबसे पहले ऐप को लॉन्ग प्रेस करना होगा। इसके बाद रिक्वायर फेस आईडी पर टैप करें। फिर से इसी ऑप्शन पर टैप करें। ऐसा करने के बाद, हर बार जब आप इस ऐप को खोलेंगे तो आपको फेस आईडी या पासवर्ड देना होगा। हालाँकि, फ़ोन के सभी ऐप्स को इस तरह लॉक नहीं किया जा सकता है। मैसेज ऐप और थर्ड-पार्टी ऐप्स को लॉक करके रखा जा सकता है. 

ऐप को कैसे हाइड करें 

iOS 18 में ऐप्स को हाइड करने के लिए भी कुछ सेटिंग्स करनी होंगी। यह विकल्प भी सभी ऐप्लिकेशन में उपलब्ध नहीं है। इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स को हाइड किया जा सकता है। किसी ऐप के आइकन को लॉन्ग प्रेस करके रिक्वायर फेस आईडी ऑप्शन पर टैप करें। खुलने वाले हाइड एंड रिक्वायर फेस आईडी ऑप्शन पर टैप करके ऐप को हाइड करें।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: अहमदाबाद में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन
'अगले 25 साल और ...' गुजरात में PM Modi के ऐलान के बाद हैरान हुई पूरी दुनिया
PM Modi LIVE: अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया, मेट्रो में किया सफर
Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
घर में घुसकर कांग्रेस नेत्री रोशनी जायसवाल ने रेप की धमकी देने वाले को सिखाया सबक