5 साल तक नहीं खरीदना पड़ेगा नया फोन, पुराने मोबाइल को इन 6 हैक्स से करें रीयूज

Published : Jun 23, 2025, 01:50 PM IST
Mobile Charging Station

सार

5 साल तक मोबाइल फोन चलाना चाहते हैं? जानिए आसान टिप्स जैसे समय-समय पर सफाई, सही चार्जिंग, बैटरी और स्क्रीन रिप्लेसमेंट, सॉफ्टवेयर अपडेट और अनावश्यक डेटा हटाने के तरीके। इन उपायों से आपका फोन लंबे समय तक नया जैसा चलेगा।

भारत के ज्यादातर लोग उन चीजों को खरीदना पसंद करते हैं जो लंबे वक्त तक उनके साथ रहे। गाड़ी से लेकर फोन तक चीजें लॉन्ग लाइफ के साथ पसंद की जाती है। नया मोबाइल खरीदने का मन नहीं है और चाहते हैं तो लंबे वक्त फोन की देखभाल से जुड़ी ये चीजें पता होनी चाहिए। जो न केवल मोबाइल को अच्छा रखेंगी साथ ही पांच साल तक कुछ भी कहने का मौका भी नहीं देंगी।

5 साल तक मोबाइल सही रखने के लिए क्या करें ?

1) समय-समय पर फोन की सफाई जरूरी है। खासकर चार्जिंग पोर्ट के पास। इसके लिए आप टूथपिक या फिर फोन क्लिनिंग टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर अक्सर धूल जमा होती है। जो उपकरण को खराब कर देती है। यदि इसे क्लीन किया जाए तो लंबे वक्त ये सही काम करते रहेंगे।

2) लोगों को लगता है फोन में हमेशा चार्जिंग फुल होनी चाहिए लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। फोन को स्मार्ट तरीके से चार्ज करना जरूरी है। फोन की बैटरी रेशियो हमेशा 20 और 80 % का रखें। चार्जिंग के लिए कंपनी का चार्जर ही इस्तेमाल करें। फोन को नॉर्मल तापमान में रखना चाहिए।

3) जैसे-जैसे फोन पुराना होता जाता है, उसकी परफॉर्मेंस भी कम होने लगती है। यदि आपका फोन जल्दी डिस्चार्ज हो रहा है। तो नया फोन खरीदने की बजाय बैटरी चेंज करें और कंपनी के चार्जर से चार्ज करें।

4) स्क्रीन टूटने पर सीधा फोन नहीं बदला जा सकता है। कंपनी स्टोर्स और ऑफलाइन आराम से डिस्प्ले बदलवाई जा सकती है। अगर टेक्निक्ल दिलचस्पी है तो खुद भी इसे ठीक किया जा सकता है।

5) लंबे इस्तेमाल के बाद फोन का पोर्ट ढीला हो जाता है। तो इसे ठीक करवाते रहें वहीं, सॉफ्टवेयर अपडेट पर भी ध्यान दें। जरूरी नहीं है तो फोन से बेफिजूल एप, फोटो और डेटा हटाते रहें। ये भी फोन को सेफ करने में मदद करेगा।

6) इन चीजों के बाद भी यदि फोन यूज करने लायक नहीं बचा है तो उसे फेंकने की बजाय रिसायकल के लिए दे सकते हैं। आजकल कंपनी ऐसे फोन लेती हैं। या फिर रीफर्बिश्ड फोन खरीदें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स