
How to Make Phone Busy Trick : दिनभर ऑफिस में काम के बाद सोचिए आप घर पर आकर आराम से मूवी देख रहे हैं या इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) में खोए हैं… तभी कोई कॉल आ जाए और पूरा मजा किरकिरा हो जाता है। लेकिन अगर कॉल करने वाले को लगे कि आपका फोन 'बिजी है', तो आपको कोई डिस्टर्ब नहीं करेगा और सबसे अच्छी बात आप मस्त से फोन चलाते रहेंगे, वो भी बिना किसी ऐप, बिना फोन स्विच ऑफ किए। ऐसा हो सकता है और आज हम आपको वही धांसू ट्रिक बताने जा रहे हैं।
अगर ये वाला प्रॉसेस ज्यादा लंबा लग रहा है तो सिर्फ एक कोड आपके काम आ सकता है। **67*अपना_नंबर# से भी फोन को बिजी दिखा सकते हैं। जैसे **67*1234567890#...सेट करते ही बिजी ट्रिक ऑन हो जाएगी। इन दोनों ही ट्रिक्स से अब जब आप किसी वीडियो में बिजी होंगे या कॉल रिसीव नहीं करना चाहेंगे, तो सामने वाले को लगेगा, 'The number you are calling is busy.'
ऑफिस मीटिंग में
जब मूवी या गेमिंग का मूड हो
जब आप किसी कॉल से बचना चाहें
जब मन किसी से बात न करने का हो
इस सेटिंग को जरूरत के समय ही एक्टिव करें। कोई इमरजेंसी कॉल भी मिस न हो जाए।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News