बिजली बिल हर महीने ₹500 कम करने वाले 5 देसी नुस्खे

Published : Apr 08, 2025, 04:56 PM IST
electricity bill

सार

Power Saving Tips for Summer: गर्मी में बिजली का बिल देख माथा ठनक जाता है। बजट की टेंशन हो जाती है। फ्रिज-कूलर-एसी सब चलने से इस मौसम में बिल थोड़ा ज्यादा आता है, लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कुछ ट्रिक्स अपनाकर आप बचत कर सकते हैं। 

Electricity Bill Saving Tips : हर महीने बिजली का बिल देखकर आपको भी टेंशन हो जाती है? गर्मी के मौसम में AC, कूलर, पंखे, फ्रिज सब कुछ दिन-रात चलते हैं। जिसकी वजह से बिजली का बिल आसमान छूने लगता है। महीना खत्म होने के बाद भारी-भरकम इलेक्ट्रिसिटी बिल देख माथा गरम हो जाता है। अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए 5 ऐसे देसी ट्रिक्स लेकर आए हैं, जो हर महीने बिजली बिल में कम से कम 500 रुपए की बचत करवा सकते हैं, वो भी बिना कोई बड़ा खर्च किए और लाइफस्टाइल बदले।

बिजली बिल कम करने के 5 देसी ट्रिक्स

1. AC का टेंपरेचर बढ़ाए, बिजली का मीटर घटाएं

गर्मी बढ़ने पर एयर कंडीशनर (AC) को बहुत कम तापमान (18-20 डिग्री) पर चलाए जाते हैं, इससे बिजली कंजप्शन काफी बढ़ जाती है। अगर आप 24-26°C पर एसी चलाएं और साथ में पंखा भी ऑन रखें तो कूलिंग भी बनी रहेगी और बिजली की बचत भी होगी। इससे हर महीने करीब 150 रुपए तक की बचत कर सकते हैं।

2. LED बल्ब का इस्तेमाल करें

पुराने बल्ब या CFL की जगह अगर आप LED बल्ब इस्तेमाल करते हैं तो बिजली की खपत बहुत कम होती है। LED बल्ब कम बिजली में ज्यादा रोशनी देते हैं और लंबे समय तक चलते हैं। ऐसा करने से आप मंथली 100-150 रुपए तक बचा सकते हैं।

3. चार्जर और इलेक्ट्रॉनिक्स को प्लग से निकालें

फोन चार्जर, टीवी, मिक्सर या वॉशिंग मशीन इस्तेमाल न करने के बावजूद ज्यादातर समय प्लग में लगे रहते हैं। ऐसा करने से ये बिजली की चोरी करते हैं, जिसे स्टैंडबाय पावर (Standby Power) कहते हैं। इस तरह हर महीने 50 से 70 रुपए तक बचत कर सकते हैं।

4. फ्रिज को सही तरीके से चलाएं

फ्रिज को बार-बार खोलना, बहुत ठंडा कर देना या उसमें जरूरत से ज्यादा सामान रखना बिजली की खपत बढ़ा देता है। फ्रिज का तापमान 4°C और फ्रीजर का -18°C पर सेट रखें। इससे हर महीने करीब 100 रुपए बचा सकते हैं।

5. वॉशिंग मशीन को फुल लोड पर चलाएं

रोज-रोज मशीन चलाने से ज्यादा बिजली ज्यादा खर्च होती है। कोशिश करें कि जब भी मशीन चलाएं, फुल लोड (Full Load) में कपड़े धोएं और ड्रम ड्रायर की बजाय धूप में सुखाएं। ऐसा करके आप हर महीने 100 रुपए तक सेव कर सकते हैं। तो इंतजार किस बात का? आज से ही ये देसी नुस्खे अपनाइए और अपने बिजली बिल को कम करें।

 

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स