15 जुलाई से YouTube पर बंद होगी 'Copy-Paste कमाई', क्या आपका चैनल भी कटेगा?

Published : Jul 14, 2025, 08:51 PM IST
Youtube

सार

15 जुलाई से YouTube की नई पॉलिसी लागू हो रही है, जिसमें AI से बने और बार-बार अपलोड किए गए वीडियो अब डिमोनेटाइज किए जा सकते हैं। अगर आपका चैनल भी ऑटोमेटेड या रीयूज्ड कंटेंट से चलता है, तो यह अपडेट आपके लिए बड़ा झटका हो सकता है। 

YouTube Monetization Latest Update : यूट्यूब 15 जुलाई 2025 से अपने मोनेटाइजेशन सिस्टम में सबसे बड़ा बदलाव लागू करने जा रहा है। अब अगर आप AI से बने वीडियो या रीयूज्ड कंटेंट (Reused Content) से कमाई कर रहे हैं, तो अब आपके चैनल पर खतरा मंडरा रहा है। नई पॉलिसी के तहत अब वही वीडियो कमाई कर पाएंगे जो ओरिजिनल, वैल्यू देने वाले और इंसान से तैयार किए गए हों। आइए जानते हैं क्या है नई पॉलिसी?

YouTube की नई पॉलिसी क्या है?

यूट्यूब अब रिपीटेटिव (Repetitive), लो एफर्ट (Low-Effort) और प्योर एआई जेनरेटेड (Pure AI Generated) वीडियो को स्पैम की कैटेगरी में डाल देगा। एक ही तरह की स्क्रिप्ट और स्टाइल में बने वीडियो, बिना एडिटिंग, रिसर्च या इंसानी टच के बनाए गए वीडियो, लूप कंटेंट (Loop Content), फेक न्यूज (Fake News) या ऑटो जेनरेटेड (Auto-Generated) वॉयस ओवर वाले वीडियो को अब मोनेटाइजेशन से बाहर किया जाएगा।

किन यूट्यूब चैनलों पर सबसे ज्यादा खतरा?

  • जो यूट्यूब चैनल बिना स्क्रिप्ट एडिटिंग के दिन में 5 से 10 वीडियो अपलोड करते हैं।
  • जो फेसलेस (Faceless) चैनल सिर्फ AI से ऑटोमेटेड वीडियो बनाते हैं।
  • जो थंबनेल (Thumbnail) और टाइटल (Title) तो बदलते हैं, लेकिन वीडियो लगभग एक जैसे होते हैं।

क्या करें ताकि आपका YouTube Channel सेफ रहे?

1. स्क्रिप्ट खुद लिखें या ह्यूमन राइटर से लिखवाएं।

यूट्यूब अब आपकी वीडियो स्क्रिप्ट में ह्यूमन इनवॉल्वमेंट (Human Involvement) और ओरिजिनैलिटी (Originality) तलाशेगा। इसलिए खुद से ही कंटेंट क्रिएट करें, ताकि नई पॉलिसी से बच सकें।

2. अपनी आवाज का इस्तेमाल करें

AI वॉइस अब पहचान ली जाती है और इससे वीडियो रिजेस्ट हो सकता है और आपका चैनल मोनेटाइजेशन कैटेगरी से बाहर हो सकता है, जिससे आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।

3. हर वीडियो में वैल्यू दें

यूट्यूब वीडियो बनाते समय रिपैकेजिंग (Repackaging) से बचें। कोशिश करें कि हर वीडियो में नई जानकारी हो, जो ऑडियंस और यूजर्स को फायदा दे।

4. प्लेबैक, थंबनेल और डिस्क्रिप्शन को कस्टम बनाएं

रीयूज्ड एलिमेंट्स यानी बार-बार एक जैसे विजुअल्स और थंबनेल भी चैनल के लिए नुकसानदायक होंगे। इसलिए इससे भी बचने की कोशिश करें। वरना आपके चैनल और आपको नुकसान हो सकता है।

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स