WhatsApp: फालतू फोटो-वीडियो ने गैलरी पर कर लिया कब्जा? बस एक सेटिंग से रोकें

Published : Sep 25, 2025, 05:23 PM IST

Whatsapp Auto Download Disable Tips: वॉट्सऐप की गैलरी में फालतू फोटोज और मीडिया ने कब्जा कर लिया है? हर बार गैलरी से अनचाहे फोटो-वीडियो डिलीट करना मुश्किल लगता है? तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां जानिए कैसे ऑटो-डाउनलोड फीचर को बंद कर सकते हैं। 

PREV
15
Android में ऑटो-डाउनलोड बंद करने का तरीका
  • WhatsApp खोलकर सेटिंग्स में जाएं।
  • Chats ऑप्शन पर टैप करें।
  • Media Visibility को बंद कर दें।
25
खास चैट या ग्रुप के लिए ऑटो डाउनलोड कैसे बंद करें?
  • वॉट्सऐप में सेटिंग्स ओपन करें।
  • Chats में जाकर किसी खास व्यक्ति या ग्रुप पर टैप करें।
  • Contact या Group का नाम खोलें।
  • Media visibility में No सेलेक्ट करें और OK दबाएं।
35
iPhone में Auto-Download बंद करने का तरीका क्या है?
  • वॉट्सऐप खोलें और सेटिंग्स में जाएं।
  • Chats ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Save to Photos को बंद कर दें।
45
iPhone में किसी खास चैट या ग्रुप के लिए ऑटो-डाउनलोड बंद करने की प्रॉसेस
  • WhatsApp में जाकर सेटिंग्स ओपन करें।
  • Chats में जाएं और किसी चैट या ग्रुप पर टैप करें।
  • कॉन्टैक्ट या ग्रुप का नाम ओपन करें।
  • Save to Photos में Never सेलेक्ट करें।
55
WhatsApp फोटो छुपाने के लिए फोल्डर कैसे बनाएं
  • Google Play Store से कोई फाइल एक्सप्लोरर डाउनलोड करें।
  • File Explorer में जाकर इमेज में जाएं और वॉट्सऐप इमेज पर खोलें।
  • नया फाइल बनाएं और नाम दें .nomedia (डॉट सहित)।
  • अगर बाद में छुपी हुई फोटो देखनी हो, तो सिर्फ .nomedia फाइल डिलीट करें।

इसे भी पढ़ें- WhatsApp का सुपर स्मार्ट फीचर: सिर्फ एक क्लिक में Insta-FB से सेट कर सकेंगे DP

इसे भी पढ़ें- WhatsApp यूज कर रहे हो? तो ये 10 ट्रिक अभी जान लो वरना एक दिन सब खो दोगे

Read more Photos on

Recommended Stories