कहां हैं आपके दोस्त? ये रहा जानने का सबस आसान तरीका

करीबी लोग झूठ बोलकर कहीं चले जाते हैं और लोकेशन नहीं बताते? अब चिंता नहीं! एक आसान तरीका है उनकी लोकेशन ट्रैक करने का। जानिए कैसे, इस लेख में।

rohan salodkar | Published : Oct 28, 2024 8:08 AM IST / Updated: Oct 28 2024, 01:39 PM IST

नई दिल्ली: कई बार दोस्त, रिश्तेदार समेत करीबी लोग झूठ बोलकर कहीं चले जाते हैं. फोन करने पर अपनी लोकेशन नहीं बताते. लेकिन आप जहाँ बैठे हैं, वहीं से आसानी से पता लगा सकते हैं कि वो कहाँ हैं. कैसे, आइए इस लेख में जानते हैं. आज टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. इसके इस्तेमाल से सब कुछ पता लगाया जा सकता है. मोबाइल नेटवर्क के जरिए लोकेशन ट्रैक की जा सकती है. इससे आप जान सकते हैं कि आपके दोस्त या करीबी कहाँ हैं. लोकेशन ट्रैक करने के तरीके के रील्स इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे हैं. @therajivmakhni इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये रील्स अपलोड किए गए हैं.

लोकेशन ट्रैक कैसे करें?


सबसे पहले गूगल पर जाकर किसी भी अच्छी फोटो का यूआरएल कॉपी कर लें. फिर गूगल में https://iplogger.org/ टाइप करें. यह लिंक खुलने पर वहाँ दिख रहे शॉर्ट लिंक बॉक्स में कॉपी किया हुआ यूआरएल पेस्ट करें. फिर नीचे आपको एक शॉर्ट लिंक मिलेगा. इस लिंक को कॉपी करके अपने करीबी को WhatsApp करें. जैसे ही वो इस लिंक पर क्लिक करेंगे, https://iplogger.org/ पर उनकी लोकेशन दिख जाएगी. इस तरह आसानी से किसी की भी लोकेशन ट्रैक की जा सकती है. 

Latest Videos

अंजान लिंक पर क्लिक न करें


आजकल साइबर क्राइम बढ़ रहे हैं, इसलिए पुलिस कहती है कि अंजान कॉल और लिंक पर क्लिक न करें. आपको लॉटरी में पैसे मिले हैं, इनाम पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें, जैसे मैसेज आते रहते हैं. ऐसे लिंक्स पर क्लिक करने से आप ठगी का शिकार हो सकते हैं. इसी तरह किसी के साथ अपनी वित्तीय जानकारी शेयर न करें. कोई भी बैंक कॉल करके ओटीपी नहीं मांगता, यह आरबीआई भी कहता है.

Share this article
click me!

Latest Videos

'कष्ट पता चलेगा लेकिन मैं सेवा नहीं कर पाऊंगा', दिल्ली-बंगाल के बुजुर्गों से PM Modi ने मांगी माफी
मां लक्ष्मी ने क्यों चुना खास वाहन,जानें उल्लू की 10 बड़ी खूबियां । Diwali 2024 । Dhanteras
LIVE: गुजरात के वडोदरा में सी-295 के विनिर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया
कब है नरक चतुर्दशी या यम चतुर्दशी? कैसे जलाएं यम दीप । Narak Chaturdashi 2024
स्पेनिश पीएम के साथ रोड शो कर रहे थे मोदी, अचानक रोकी गाड़ी फिर हर दिल को छू गया ये अंदाज