क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें ? जानिए आसान तरीका और टॉप ऐप्स

Published : Jul 03, 2025, 10:40 AM IST
credit card

सार

Credit card to bank transfer apps: क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसा भेजना हुआ अब आसान है—जानिए भारत में क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट या वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करने के टॉप ऐप्स, शुल्क, लिमिट और जरूरी सावधानियां।

How to Remove Money from Credit Card? आजकल ज्यादातर लोग कैश रखना पसंद नहीं करते हैं लेकिन यदि कोई जरूरत अचानक से आ जाए तभी ज्यादा पैसा अधिकतर लोगों के पास नहीं आता है। ऐसे में इसके लिए क्रेडिट कार्ड (Credit Card Uses) का इस्तेमाल का आम हो गया है। इसे यूज करने के साथ पैसे भी निकल आते हैं। हालांकि इसके लिए शुल्क देना होता है। आज हम आपको क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने वाले एप्स (Credit Card Removing Money Apps) के बारे में बताएंगे। जहां कम पैसों में काम हो सकता है।

क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालने वाले एप

1) Cred App

भारत में क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के लिए इस एप का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं। यहां पर क्रेडिट कार्ड बिल भरने पर कई सारे Credit Card Reward & Cashback भी मिलता है। सिंपल इंटरफेस होने के कारण इसे कोई भी आसानी से चला सकता है। अगर आप इस एप की मदद से पैसा निकालते हैं तो2.5-5% तक शुल्क देना पड़ता है।

2) GoPaisa Cashback & Coupons

इस एप को भी खूब इस्तेमाल किया जाता है। यहां पर 1% से कम चार्जेस के साथ क्रेडिट कार्ड से पैसा निकाला जा सकता है। यहां पर हर ट्राजेंक्शन में कैशबैक मिलता है। ये सस्ता होने के साथ कई सारे अन्य फीचर्स के साथ भी आता है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट या एप को एक्स्प्लोर करें।

3) MobiKwik

इस एप का इंटरफेस थोड़ा अलग है। जहां पर क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालकर वैलेट में भेजने पड़ते है। यहां से आप उसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। चार्जेस की बात करें तो रेंट पेमेंट पर 1.75%+ टैक्स लगता है। इसके अलावा वॉलेट से बैंक ट्रांसफर करने के लिए 2.5% शुल्क देना होता है।

4) Paytm

बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के लिए Paytm का यूज भी किया जा सकता है। यहां पर वॉलेट में कार्ड से पैसे डालने होते हैं। फिर अकाउंट में भेजे। ये एप उन लोगों के लिए ज्यादा मुफीद है जो छोटा अमाउंट निकालना पसंद करते हैं। यहां पर 2.5% + GST शुल्क देना होता है।

5) क्रेडिट कार्ड से बैंक एकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें ?

क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के लिए तीसरे एप का इस्तेमाल किया जाता है। ऊपर बताए गए एप्स में किसी से भी आसानी से पैसे खाते में भेजे जा सकते हैं। हालांकि इसके कुछ शुल्क देना होगा।

6) क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर कितना ब्याज लगता है?

क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर शुल्क बैंक पर निर्भर करता है कि आप कौन सा कार्ड यूज कर रहे हैं। हालांकि ये चार्जेस आम तौर पर 2.5 से 3.5% के बीच होते हैं। साथ में टैक्स भी देना होता है।

7) क्रेडिट कार्ड से कैश कैसे निकालते हैं?

  • क्रेडिट कार्ड से पैसे ATM पर जाएं।
  • कार्ड स्लॉट करने के बाद Cash Withdraw का विकल्प चुनें।
  • कैश अमाउंट डालें। (ध्यान रहे, क्रेडिट कार्ड की केश निकालने की एक सीमा होती है, उसी अंदर रहकर ये करें)
  • क्रेडिट पिन डालें।
  • ज्यादतर कंपनियों अब सुरक्षा के लिए OTP भी भेजती है।
  • ट्रांजेक्शन के बाद कार्ड निकाल लें।

8) ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकालें ?

एटीएम नहीं जाना चाहते हैं Mobile & Net Banking के जरिए ये काम कर सकते हैं। इसके अलावा आजकल बहुत से ई-वॉलेट भी Credit Card Money Transfer के विकल्प देते हैं।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स