किसी अजूबे से कम नहीं है दुनिया का यह पहला ट्राई-फोल्डेबल फोन

Huawei ने दुनिया का पहला ट्राई-फोल्डेबल स्मार्टफोन, Mate XT लॉन्च किया है। यह फोन फोल्ड होने पर Samsung Galaxy Z Fold 6 जितना ही पतला है और इसमें कई आकर्षक विशेषताएं हैं।

बीजिंग: दुनिया का पहला ट्राई-फोल्ड फोल्डेबल स्मार्टफोन Huawei Mate XT Ultimate अपने आप में एक अजूबा है। रेडिट पर शेयर की गई एक तस्वीर से पता चलता है कि तीन स्क्रीन वाले इस फोन को तीन बार फोल्ड करने के बाद भी यह सैमसंग के डबल फोल्ड वाले Galaxy Z Fold 6 जितना ही पतला होता है। फोल्ड करने पर Huawei XT की मोटाई 12.8 mm और Galaxy Z Fold 6 की मोटाई 12.1 mm होती है। 0.7 मिलीमीटर का यह अंतर नंगी आंखों से पहचान पाना लगभग नामुमकिन है। ध्यान रहे कि Huawei Mate XT में 10.2 इंच और Galaxy Z Fold 6 में 7.6 इंच की स्क्रीन है। 

चीनी ब्रांड Huawei ने 9 सितंबर 2024 को दुनिया का पहला ट्रिपल फोल्डेबल फोन लॉन्च किया था, ठीक उसी दिन जब Apple ने अपनी iPhone 16 सीरीज लॉन्च की थी। लॉन्च के सिर्फ तीन दिनों के भीतर इस मॉडल को 40 लाख से ज्यादा प्री-बुकिंग मिल चुकी है। Huawei Mate XT की शुरुआती कीमत 19,999 युआन (2,35,109.78 भारतीय रुपये) है। वहीं iPhone 16 सीरीज के सबसे महंगे iPhone 16 Pro Max के 1 TB वैरिएंट की कीमत 1,84,900 रुपये है। हालाँकि, Huawei Mate XT में कुछ ऐसी खूबियाँ हैं जो इसे सबसे अलग बनाती हैं। 

Latest Videos

फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 5.5x ऑप्टिकल जूम के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। पूरी तरह से खोलने पर इसकी मोटाई मात्र 3.6 मिमी होती है, लेकिन इसकी 5600 एमएएच की सिलिकॉन कार्बन बैटरी बेहतरीन चार्जिंग प्रदान करती है। Huawei Mate XT में दुनिया की सबसे पतली स्मार्टफोन बैटरी है। फोन में 66 वॉट का फास्ट वायर्ड चार्जर और 50 वॉट का वायरलेस चार्जर भी है। अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण, Huawei ने Mate XT को भी अपने खुद के चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। फिलहाल Huawei Mate XT सिर्फ चीन में ही उपलब्ध है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक