Jio का धमाका! ₹195 में फ्री JioHotstar, देखें Champions Trophy LIVE

Published : Feb 24, 2025, 06:49 PM ISTUpdated : Feb 24, 2025, 06:51 PM IST
Reliance Jio

सार

Jio ने Champions Trophy के लिए ₹195 का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इसमें 90 दिनों के लिए JioHotstar सब्सक्रिप्शन, 15GB डेटा और क्रिकेट डेटा पैक मिलेगा। मैच का लुत्फ़ उठाएँ!

ICC Men's Champions Trophy: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने आईसीसी मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी देखने वालों के लिए नया प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। 195 रुपए के प्लान में आपको JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा। इससे आप अपने मोबाइल फोन में लाइव मैच देख पाएंगे।

JioHotstar हाल ही में लॉन्च की गई स्ट्रीमिंग सर्विस है। यह JioCinema और Disney+ Hotstar के विलय से बना है। JioHotstar पर आप क्रिकेट टूर्नामेंट के साथ-साथ फिल्में, शो, एनीमे, डॉक्यूमेंट्री और अन्य लाइव खेल आयोजनों को लाइव देख सकते हैं। 195 रुपए के प्लान में आपको क्रिकेट डेटा पैक मिलता है।

रिलायंस जियो के 195 रुपए के प्रीपेड रिचार्ज प्लान के फायदे

JioHotstar मासिक और वार्षिक प्लान उपलब्ध करता है। इसे आप स्ट्रीमिंग कंटेंट के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं। रिलायंस जियो के ग्राहक अब एक खास प्रीपेड रिचार्ज प्लान चुनकर JioHotstar का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं। रिलायंस जियो के 195 रुपए के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 90 दिनों के लिए JioHotstar का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें आपको विज्ञापन भी देखना होगा।

यह भी पढ़ें- OPPO Find N5: दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फ़ोन, जानें कीमत और फ़ीचर्स

90 दिन है 195 रुपए के प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी

195 रुपए के प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 90 दिन है। इसमें आपको 15GB हाई-स्पीड इंटरनेट मिलेगा। प्लान का डेटा खत्म होने पर डाउनलोड स्पीड 64kbps तक कम हो जाएगी। 195 रुपए के प्रीपेड प्लान ऐड-ऑन पैक है। इसके लिए आपके पास पहले से एक्टिव वैलिडिटी वाला प्लान होना चाहिए। JioHotstar की विज्ञापन-समर्थित प्लान 149 रुपए प्रति माह से शुरू होती है। यह 720p रिजॉल्यूशन में एक मोबाइल डिवाइस पर कंटेंट स्ट्रीमिंग देता है। टॉप-एंड JioHotstar प्रीमियम प्लान की कीमत 299 रुपए प्रति माह और 1,499 रुपए प्रति वर्ष है।

यह भी पढ़ें- अब बाजार में नहीं मिलेंगे iPhone SE 3 और iPhone 14, जानें क्यों…

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच