भारतीय छात्रों ने सिर्फ 2 लाख रु. में बना डाला रोबोट 'अनुष्का', जानें फीचर

यह रोबोट केवल दो लाख रुपये में बनाया गया है, जो इसकी सबसे बड़ी विशेषता है। यह रोबोट मेहमानों का स्वागत करने, आवश्यक निर्देश देने और सवालों के जवाब देने जैसे काम कर सकता है।

Sushil Tiwari | Published : Aug 12, 2024 4:49 AM IST

अगर आप किसी ऑफिस या होटल में जाएं और आपका स्वागत एक ह्यूमनॉइड करे तो कैसा लगेगा? जी हां, अब यह सपना हकीकत बनने वाला है। कई विकसित देशों में ह्यूमनॉइड पहले से ही काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। भारत में भी जल्द ही ह्यूमनॉइड आम होते दिखेंगे, इसका संकेत है कुछ छात्रों द्वारा बनाया गया एक अनोखा रोबोट। 

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इस ह्यूमनॉइड रोबोट का नाम 'अनुष्का' है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर इसे तैयार किया है। यह रोबोट आगंतुकों का स्वागत करने, आवश्यक निर्देश देने और सवालों के जवाब देने जैसे काम कर सकता है। इसके निर्माताओं का कहना है कि सामान्य रोबोटिक रिसेप्शनिस्ट से हटकर, अनुष्का का इस्तेमाल स्वास्थ्य और कंसल्टेंसी जैसे क्षेत्रों में भी किया जा सकता है। इसे ओपनएआई सहित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है। 

Latest Videos

इस रोबोट की एक और खास बात यह है कि इसे बनाने में सिर्फ दो लाख रुपये का खर्च आया है। आमतौर पर विदेशों में ह्यूमनॉइड बनाने में करोड़ों रुपये खर्च होते हैं। अनुष्का के लिए कुछ कंपोनेंट्स पास के कबाड़खाने से इकट्ठा किए गए थे। जेनरेटिव एआई की मदद से इसे कम लागत में तैयार किया गया। एनएलपी तकनीक के जरिए अनुष्का लोगों से बातचीत कर पाती है। इसमें फेशियल रिकॉग्निशन, 30 मेगापिक्सल वेबकैम, माइक्रोफोन समेत कई फीचर्स हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh