भारतीय छात्रों ने सिर्फ 2 लाख रु. में बना डाला रोबोट 'अनुष्का', जानें फीचर

यह रोबोट केवल दो लाख रुपये में बनाया गया है, जो इसकी सबसे बड़ी विशेषता है। यह रोबोट मेहमानों का स्वागत करने, आवश्यक निर्देश देने और सवालों के जवाब देने जैसे काम कर सकता है।

अगर आप किसी ऑफिस या होटल में जाएं और आपका स्वागत एक ह्यूमनॉइड करे तो कैसा लगेगा? जी हां, अब यह सपना हकीकत बनने वाला है। कई विकसित देशों में ह्यूमनॉइड पहले से ही काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। भारत में भी जल्द ही ह्यूमनॉइड आम होते दिखेंगे, इसका संकेत है कुछ छात्रों द्वारा बनाया गया एक अनोखा रोबोट। 

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इस ह्यूमनॉइड रोबोट का नाम 'अनुष्का' है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर इसे तैयार किया है। यह रोबोट आगंतुकों का स्वागत करने, आवश्यक निर्देश देने और सवालों के जवाब देने जैसे काम कर सकता है। इसके निर्माताओं का कहना है कि सामान्य रोबोटिक रिसेप्शनिस्ट से हटकर, अनुष्का का इस्तेमाल स्वास्थ्य और कंसल्टेंसी जैसे क्षेत्रों में भी किया जा सकता है। इसे ओपनएआई सहित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है। 

Latest Videos

इस रोबोट की एक और खास बात यह है कि इसे बनाने में सिर्फ दो लाख रुपये का खर्च आया है। आमतौर पर विदेशों में ह्यूमनॉइड बनाने में करोड़ों रुपये खर्च होते हैं। अनुष्का के लिए कुछ कंपोनेंट्स पास के कबाड़खाने से इकट्ठा किए गए थे। जेनरेटिव एआई की मदद से इसे कम लागत में तैयार किया गया। एनएलपी तकनीक के जरिए अनुष्का लोगों से बातचीत कर पाती है। इसमें फेशियल रिकॉग्निशन, 30 मेगापिक्सल वेबकैम, माइक्रोफोन समेत कई फीचर्स हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय