इंस्टाग्राम डाउन, स्क्रीन से इंस्टा रील्स और वीडियो गायब होने से यूजर्स परेशान, पेज पर नजर आ रहीं ये तस्वीरें

Published : Jun 29, 2024, 12:47 PM ISTUpdated : Jun 29, 2024, 01:51 PM IST
instagram

सार

इंस्टाग्राम डाउन हो गया है जिससे सोशल मीडिया यूजर्स परेशान हो गए हैं। यूजर्स इंस्टा रील्स और वीडियो भी नहीं देख पा रहे हैं। इंस्टा पर रील्स की जगह कारें और प्राकृतिक नजारों के तस्वीरें दिखाई दे रही हैं।

टेक न्यूज। सोशल मीडिया पर इस समय यूजर्स के बीच अजीब सी बेचैनी मची हुई है। दरअसल इंस्टाग्राम डाउन हो गया है जिससे सोशल मीडिया यूजर्स कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। यूजर्स इंस्टा रील्स और वीडियो भी नहीं देख पा रहे हैं। वे बार-बार आईडी लॉगिन कर रहे हैं लेकिन ऐप पर कुछ नहीं चल रहा है। इंस्टा पर रील्स की जगह कारें और प्राकृतिक नजारों के तस्वीरें दिखाई दे रही हैं।

रील्स और फोटो नहीं आ रही नजर
इंस्टाग्राम पर आज लाखों करोड़ों यूथ अपने रील्स और वीडियो शेयर करते हैं। मोबाईल और इंटरनेट की दुनिया ही मानों इंस्टाग्राम के इर्दगिर्द घूमने लगी है। इंस्टाग्राम पर हर सेकेंड सैकड़ो वीडियो अपलोड होते हैं। लेकिन फिलहाल यूजर्स परेशान हैं क्योंकि इंस्टाग्राम पर रील्स दिखना बंद हो गई है। ऐसे में यूजर्स परेशान रहे कि आखिर इंस्टाग्राम कैसे डाउन हो गया है। वे खुद भी कोई फोटो अपलोड नहीं कर पा रहे हैं।

दोस्तों को फोन कर ले रहे जानकारी
इंस्टाग्राम पर फोटो औऱ वीडियो नहीं दिखाई देने से यूजर्स खासतौर से युवाओं की दुनिया थम गई है। वे दोस्तों को फोन पर पता कर रहे हैं कि उनके इंस्टा पर रील्स अपडेट या शो हो रही है या नहीं। इंस्टाग्राम डाउन होने से सोशल मीडिया में हलचल मच गई।

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स