इंस्टाग्राम ने किया अहम बदलाव, जानें कैसा है नया अपडेट

Published : Aug 21, 2024, 01:40 PM IST
इंस्टाग्राम ने किया अहम बदलाव, जानें कैसा है नया अपडेट

सार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए अपडेट के बाद तस्वीरें और वीडियो लंबे, वर्टिकल में दिखाई देंगे।

इंस्टाग्राम अपने प्रोफाइल लेआउट में बदलाव के साथ एक्सपेरिमेंट कर रहा है। फिलहाल, तस्वीरें वर्गाकार ब्लॉक में दिखाई देती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए अपडेट के बाद तस्वीरें और वीडियो लंबे, वर्टिकल आयतों में दिखाई देंगे। कई यूजर्स को यह अपडेट मिलना शुरू भी हो गया है। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम के प्रवक्ता क्रिस्टीन पाई ने बताया कि यह फीचर अभी सीमित लोगों के लिए ही उपलब्ध है।

इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने कहा कि कई लोगों के इंस्टाग्राम पर पोस्ट वर्टिकल फॉर्मेट में दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि ये तस्वीरें 4/3, 9/16 के अनुपात में होती हैं और उन्हें वर्गाकार में काटना अनुचित है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रोफाइल पर वर्गाकार तस्वीरें उस समय की हैं जब इंस्टाग्राम पर सिर्फ वर्गाकार तस्वीरें ही शेयर की जा सकती थीं। 2015 में, इंस्टाग्राम ने वर्गाकार तस्वीरों की अनिवार्यता को हटा दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बदलाव उन यूजर्स को पसंद नहीं आ सकता है जिन्होंने अपनी प्रोफाइल को वर्गाकार ग्रिड के रूप में व्यवस्थित किया है।

इंस्टाग्राम पर रील्स और कैरोसेल 9/16 के अनुपात में वर्टिकल फॉर्मेट में और सामान्य पोस्ट 4/3 के अनुपात में शेयर किए जाते हैं। कुछ फोटोग्राफी और मॉडलिंग पेज अपनी तस्वीरों को वर्गाकार में काटकर इंस्टाग्राम प्रोफाइल को व्यवस्थित करते हैं। ऐसे लोगों के लिए यह बदलाव एक झटके की तरह हो सकता है। माना जा रहा है कि यह बदलाव उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो ज्यादातर वर्टिकल कंटेंट शेयर करते हैं।

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच