iPhone से रिकॉर्ड हुआ स्पेस का जादू: दिल्ली से दिखा 400 KM ऊपर घूमता ISS, देखें वीडियो

Published : Jul 08, 2025, 06:11 PM IST
International Space Station

सार

8 जुलाई की सुबह, दिल्ली के आसमान में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को मोबाइल कैमरे में कैद किया गया। इंस्टाग्राम पर शेयर वायरल वीडियो में एक चमकता हुआ डॉट नजर आ रहा है। इस घटना को भारत के पहले ISS यात्री शुभांशु शुक्ला से जुड़ने से लोगों ने खासा उत्साह है।

iPhone Captured ISS : नई दिल्ली में 8 जुलाई की सुबह एक हैरान कर देने वाला पल कैमरे में कैद हुआ। एक शख्स ने अपने स्मार्टफोन से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) का वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। इस वीडियो को लेकर इंटरनेट पर चर्चा तेज हो गई है। इंस्टाग्राम यूजर @azam24x7 ने दावा किया कि उन्होंने 8 जुलाई की सुबह 5:42 बजे आसमान में एक चमकता हुआ बिंदु देखा और उसे iPhone से रिकॉर्ड किया। वीडियो में वह ऑब्जेक्ट धीरे-धीरे मूव करता दिख रहा है, जिसे उन्होंने ISS (International Space Station) बताया।

अभी ISS में भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला

इंटरनेशन स्पेस स्टेशन जाने वाले पहले भारतीय शुभांशु शुक्ला इस समय वहीं मौजूद हैं। उन्होंने हाल ही में स्पेस मिशन के तहत ISS की यात्रा शुरू की है। वहां वो रिसर्च कर रहे हैं कि अंतरिक्ष में मानव शरीर और माइंड पर क्या असर होता है?

सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो रहा वीडियो?

इस वीडियो में iPhone कैमरे से कैद किया गया ISS पहली बार कई लोगों ने देखा। यूजर्स ने मजाकिया लहजे में कहा कि अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला हमें देख रहे होंगे. हालांकि एशियानेट इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन शुभांशु शुक्ला का नाम जुड़ने से भारतीय यूजर्स को गर्व और उत्साह महसूस हुआ। इसलिए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

 

 

ISS क्या होता है?

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) एक स्पेस रिसर्च सेंटर है, जो पृथ्वी की सतह से करीब 400 किलोमीटर ऊपर है। यह हर 90 मिनट में पृथ्वी का एक चक्कर लगाता है और इसकी स्पीड लगभग 28,000 किलोमीटर प्रति घंटा होती है।

क्या हम भी ISS देख सकते हैं?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर मौसम साफ हो और आसमान में कम धुंध हो, तो आप भी ISS को अपनी आंखों से देख सकते हैं। यह एक चमकते तारे की तरह दिखाई देता है, लेकिन ये तारा नहीं बल्कि स्पेस स्टेशन होता है।

ISS की लोकेशन कैसे ट्रैक करें?

NASA और अन्य कई संस्थाएं ऐसे ऐप्स बनाती हैं जिनसे आप जान सकते हैं कि ISS कब और कहां से गुजरेगा। Spot the Station (NASA ऐप) और ISS Detector ऐप की मदद से आप जान सकते हैं कि आपके शहर से ISS कब दिखेगा।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स