iPhone 16 का इंतजार अब होने जा रहा खत्म: कैमरे में बड़े बदलाव, क्या होगा खास?

आईफोन 16 सीरीज आज लॉन्च होगी जिसमें नए कैमरा अपग्रेड देखने को मिलेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, बेस मॉडल में बेहतर अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा, जबकि प्रो मॉडल में एक नया कैप्चर बटन होगा जो फोटोग्राफी पर अधिक नियंत्रण प्रदान करेगा।

क्यूपर्टिनो: आईफोन 16 सीरीज का इंतजार अब बस कुछ ही घंटों का रह गया है। एपल ग्लोटाइम नाम से आयोजित होने वाला यह मेगा लॉन्च इवेंट आज रात भारतीय समयानुसार 10.30 बजे शुरू होगा। बाहर आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए आईफोन में कुछ बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। एपल ग्लोटाइम इवेंट में आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स, ये चार स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। फोन के कैमरे को लेकर कई जानकारियां पहले ही लीक हो चुकी हैं।  

हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप होगा, जो पिछले मॉडल जैसा ही होगा लेकिन इसमें कुछ उल्लेखनीय सुधार होंगे। प्राइमरी कैमरा 1x और 2x जूम क्षमता वाला 48 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस होगा, जबकि सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड लेंस 0.5x जूम के साथ व्यापक व्यू कैप्चर करेगा। इन कैमरों की व्यवस्था आईफोन 11 के डिजाइन जैसी ही होगी।

Latest Videos

 

प्राइमरी कैमरा f/1.6 अपर्चर और 2x टेलीफोटो क्षमता के साथ पहले जैसा ही रहेगा, लेकिन अल्ट्रा-वाइड लेंस में बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा। इसका अपर्चर f/2.4 से बढ़कर f/2.2 हो जाएगा, जिससे सेंसर पर ज्यादा लाइट पड़ेगी। इससे कम रोशनी में भी बेहतर तस्वीरें आएंगी।

आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल में और भी महत्वपूर्ण बदलाव आने की उम्मीद है। इनका डिज़ाइन पिछले मॉडल जैसा ही होगा, लेकिन प्रो लाइनअप में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा: वाइड, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस। प्राइमरी कैमरा अभी भी 48 मेगापिक्सल का होगा, जिसमें f/1.78 अपर्चर होगा जो 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 12 मेगापिक्सल की टेलीफोटो तस्वीरें ले सकेगा। टेलीफोटो लेंस 12 मेगापिक्सल और f/2.8 अपर्चर के साथ पहले जैसा ही रहेगा।

आईफोन 16 सीरीज में एक और खास फीचर नया कैप्चर बटन होगा। यह खास बटन यूजर्स को फोटोग्राफी पर ज्यादा कंट्रोल देगा, जिससे वे तस्वीरें लेते समय फोकस, जूम और सेटिंग्स एडजस्ट कर सकेंगे। यह बटन डिवाइस के निचले-दाएं कोने में होगा, और लैंडस्केप मोड में फोन पकड़ने पर यह बटन यूजर की उंगली के नीचे आ जाएगा। माना जा रहा है कि यह बटन लॉक स्क्रीन पर मौजूदा ऑन-स्क्रीन कैमरा शॉर्टकट को रिप्लेस कर सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!