
Apple iPhone 16 Plus Discount: क्या आप भी आईफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन हर बार कीमत देखकर पीछे हट जाते हैं? अगर हां, तो अब आपके लिए शानदार मौका आया है। आपके फेवरेट फोन पर ऐसा ऑफर चल रहा है, जिसे देखकर चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। ऐपल आईफोन 16 प्लस पर 5-10 नहीं पूरे 25,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। तो बिना देर किए चलिए जानते हैं ये ऑफर...
जियोमार्ट (JioMart) पर इस समय आईफोन 16 प्लस (128GB) सिर्फ 65,990 रुपए में मिल रहा है, जबकि इसकी असली कीमत 89,900 रुपए है। यानि सीधे 23,910 रुपए की छूट मिल रही है। यही नहीं अगर आप बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर भी जोड़ लें, तो कीमत और नीचे जा सकती है।
अगर आप SBI के को-ब्रांडेड प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड से EMI पर iPhone खरीदते हैं, तो आपको ₹1,000 तक का 5% कैशबैक भी मिलेगा। यानि अब फोन की कीमत और घटकर 64,990 रुपए तक पहुंच जाएगी। वहीं, जियोमार्ट पर आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके एक्स्ट्रा छूट पा सकते हैं। डिस्काउंट की राशि आपके पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी, लेकिन यहां से 5,000-8,000 रुपए तक का फायदा उठा सकते हैं। कुल मिलाकर, अगर आप स्मार्टली खरीदारी करते हैं, तो 25,000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं।
ऐपल ने हाल ही में आईफोन 17 सीरीज लॉन्च की है। इसके बाद कंपनी ने अपने पुराने मॉडल्स की कीमतों में बड़ी कटौती की। आईफोन 16 प्लस की नई कीमत 79,900 रुपए तय की गई थी। लेकिन जियोमार्ट ने इसे इससे भी सस्ता कर दिया, जो इस साल का सबसे शानदार डील बन गया है।
इसे भी पढ़ें- 7500mAh बैटरी-200MP कैमरा, ओप्पो फाइंड X9 सीरीज लॉन्च-जानें भारत में यह कब मिलेगा
इसे भी पढ़ें- फोल्डेबल फोन में अपग्रेड का बेस्ट मौका! Galaxy Z Fold 7 पर शानदार ऑफर