₹3 लाख में iPhone? पाकिस्तान में कीमत जानकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका

Published : Aug 06, 2025, 03:42 PM ISTUpdated : Aug 06, 2025, 03:55 PM IST
Apple iPhone 16

सार

iPhone 16 price in Pakistan 2025: जानें पाकिस्तान में आईफोन 16 की कीमत भारत के मुकाबले कितनी है। वहां आईफोन खरीदना लोगों के लिए सपना बन गया है। जानिए भारत में कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से।

iPhone Price in Pakistan: भारत और पाकिस्तान दोनों देश एक ही समय पर आजाद हुए थे, लेकिन आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, तो पाकिस्तान दूसरे देशों से भीख मांगकर गुजारा कर रहा है। पाकिस्तान अक्सर भारत से हर सेक्टर में तुलना करता रहता है लेकिन सच तो यही है कि भारत के मुकाबले पड़ोसी मुल्क बहुत कमजोर है। भारत-पाकिस्तान सामान भौगोलिक स्थितियां साझा करते हैं, बावजूद इसके दोनों की बाजारों और सामान की कीमतों में जमीन आसमान का अंतर है। भारत की तरह पाकिस्तान में भी आईफोन उपलब्ध हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं वह पर इसकी कीमत क्या है और ये भारत से महंगा है या सस्ता ? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं।

भारत में iPhone 16 की कीमत

फिलहाल के लिए iPhone 16 की बात करें, तो ये भारत में कुल तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। जहां 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपए से शुरू होती है। वहीं, 256GB और 512 GB स्टोरेज वेरिएंट की  कीमत 89,900 और 1,09,900 रुपए है।

ये भी पढ़ें- 8000 में मिल रही बढ़िया डील, Flipkart से खरीदें स्मार्ट टीवी

पाकिस्तान में iPhone 16 की कीमत

पाकिस्तान में आईफोन खरीदना लोगों के लिए सपने जैसा है। यहां पर आईफोन 16 भारत के मुकाबले तीन गुना ज्यादा महंगा है। टैक्स और इंपोर्ट टैरिफ से ये दाम और भी ज्यादा बढ़ जाता है। ABP न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पड़ोसी देश में iPhone 16 128 GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 3 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें- Realme Phone पर अमेजन दे रहा तगड़ा ऑफर, 20 हजार के अंदर खरीदें ये 5 मोबाइल

पाकिस्तान में आईफोन महंगा क्यों है?

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है। डॉलर के मुकाबले पाकिस्तान करेंसी बहुत कमजोर है। टैरिफ नीतियों, टैक्स के कारण भारत की तुलना में पाकिस्तान में चीजें ज्यादा महंगी हैं।

iPhone 16 की खासियत

आईफोन 16 में Apple A18 चिप का इस्तेमाल किया गया है, जो AI सपोर्ट करने के साथ यूजर एक्सपीरियंस को सुलभ बनाता है। साथ में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, 24MP और 48MP कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। ये फोन कस्टमाइजेबल एक्शन बटन के साथ आता है। ये IP68 रेटिंग के साथ वाटर-डस्ट रेसिस्टेंस भी है।

सबसे ज्यादा पूछे जाने सवाल-

पाकिस्तान में iPhone की कीमत कितनी है?

पाकिस्तान में आईफोन 16 के बेसिक वेरिएंट की कीमत 3 लाख रुपए से शुरू होती है।

पाकिस्तान में आईफोन महंगा होने का कारण क्या है?

पाकिस्तान करेंसी डॉलर के मुकाबले बहुत कमजोर है, जिस कारण यहां पर ज्यादातर सामान के दाम दूसरे देशों के मुकाबले कई गुना अधिक है।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स