iPhone 16 सीरीज लॉन्च: कौन से देश में सबसे सस्ता है iPhone 16 ?

Apple ने अपने नए iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की कीमतों में अंतर जानें और समझें कि भारत की तुलना में वे दूसरे देशों में कितने सस्ते हैं।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 11, 2024 12:09 PM IST

iPhone प्रेमियों के लिए Apple ने खुशखबरी दे दी है। हाल ही में आयोजित Its Glow Time इवेंट में Apple ने iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर दी है। iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max जल्द ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे।

Apple iPhone 16 और 16 Plus की कीमत पुराने मॉडल के समान ही होगी। हालाँकि, नई सीरीज के iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की कीमतों में मामूली कमी की गई है। एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और फ़ोन 20 सितंबर से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। 

Latest Videos

 

किस देश में कितनी कीमत? : भारत में iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है। लेकिन अमेरिका में iPhone 16 Pro इससे सस्ता मिल रहा है। अमेरिका में iPhone 16 Pro की कीमत 90,000 रुपये है। वहीं पड़ोसी देश चीन और दुबई में भी इसकी कीमत भारत से कम है। इन देशों में आप एक लाख से भी कम कीमत में iPhone 16 Pro खरीद सकते हैं। यानी भारत की तुलना में 15 से 19 हजार रुपये सस्ता। 

वहीं, iPhone 16 और iPhone 16 Plus स्मार्टफोन को Apple भारत में काफी आकर्षक कीमत पर पेश कर रहा है। Apple बैंक कार्ड के साथ 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। यानी 128 जीबी वाला iPhone 16 आपको 74,900 रुपये में मिल सकता है। अमेरिका में यह फ़ोन 67,000 रुपये का है। कनाडा में यह लगभग 70,000 रुपये में उपलब्ध है। 

iPhone 16 Pro Max स्मार्टफोन यूएस में और भी सस्ता मिल रहा है। iPhone 16 Pro Max का 256 GB स्टोरेज वेरिएंट अमेरिका में एक लाख से भी कम कीमत में मिल जाएगा। यानी यह फ़ोन भारत से 40,000 रुपये सस्ता है।  

 

विदेश में फ़ोन खरीदने से पहले यह याद रखें : iPhone विदेश में सस्ता मिल रहा है, यह सुनकर लोग आकर्षित होना स्वाभाविक है। विदेश यात्रा के दौरान लोग फ़ोन खरीदने का मन बनाते हैं। लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। अगर आप अमेरिका से iPhone खरीदते हैं तो आपको उसमें सिम कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगा। क्योंकि वहाँ eSIM का इस्तेमाल होता है। भारत में नैनो सिम कार्ड स्लॉट के साथ eSIM सपोर्ट वाला फ़ोन मिलता है। कई बार नेटवर्क लॉक किया हुआ फ़ोन भी बेचा जाता है। जिस पर भारत का सिम काम नहीं करता। iPhone खरीदते समय अनलॉक वेरिएंट ही खरीदें।

Share this article
click me!

Latest Videos

बच्चों के बीच जाकर जब टीचर बन गए CM Yogi Adityanath, दिए सवालों के जवाब
रायबरेलीः बाल काटने वाले नाई को राहुल गांधी ने भिजवाए 4 गिफ्ट
जमानतः 7 शर्तों में बंधकर जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल
घाटी में चुनाव लड़ने वाली ये खूबसूरत लड़की कौन? कहा- फाइट में नहीं है BJP
Akhilesh Yadav ने क्यों यूपी को बता दिया फर्जी एनकाउंटर की राजधानी #Shorts