एप्पल के आईफोन 16 सीरीज के चार मॉडल जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं। उम्मीद है कि यह सीरीज नए फीचर्स और अपडेट्स के साथ आएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें A18 चिप, बड़ा डिस्प्ले, एपल इंटेलिजेंस, एक्शन बटन, कैमरा कंट्रोल बटन शामिल हो सकते हैं।
एप्पल के आईफोन 16 सीरीज के आने का इंतजार अब खत्म होने वाला है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन खबरें हैं कि 10 सितंबर को आईफोन 16 सीरीज के चार मॉडल लॉन्च हो सकते हैं। एक बात तो तय है कि इस बार आईफोन अपने चाहने वालों के लिए कई नए फीचर्स और अपडेट्स लेकर आ रहा है। आइए जानते हैं कि मौजूदा रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन 16 सीरीज में क्या कुछ खास होने वाला है।
1. नया चिप
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 16 सीरीज में चिपसेट, डिस्प्ले और डिजाइन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि इस बार आईफोन में नया A18 चिप होगा। इसके अलावा, प्रो मॉडल में बड़ा डिस्प्ले भी दिया जा सकता है। गौरतलब है कि गुरमन आईफोन अपडेट्स के बारे में सबसे सटीक जानकारी देने के लिए जाने जाते हैं।
2. एपल इंटेलिजेंस
आईफोन 16 सीरीज में एक और अहम फीचर होगा एपल इंटेलिजेंस। एपल की यह खुद की AI टेक्नोलॉजी सभी आईफोन 16 मॉडल में उपलब्ध होगी। इतना ही नहीं, खबरें हैं कि आईफोन 15 के प्रो वर्जन में भी एपल इंटेलिजेंस दिया जा सकता है।
3. एक्शन बटन
चर्चा है कि आईफोन 16 के नॉन-प्रो मॉडल में भी एक्शन बटन दिया जा सकता है। यह फीचर पहले सिर्फ आईफोन 15 के हाई-एंड मॉडल में ही उपलब्ध था।
4. कैमरा कंट्रोल बटन
आईफोन 16 प्रो मॉडल में एक खास कैमरा कंट्रोल बटन भी दिया जा सकता है। यह बटन फोन के दाईं ओर होगा और DSLR कैमरों की तरह काम करेगा। हल्के से दबाने पर कैमरा फोकस होगा और जोर से दबाने पर फोटो क्लिक होगी।
5. नए रंग
आईफोन 16 प्रो मॉडल में नए कलर ऑप्शन भी देखने को मिल सकते हैं। इस बार कंपनी अपने रेगुलर ब्लू कलर में बदलाव कर सकती है।