नई दिल्ली: कितनी भी महंगी क्यों न हो, Apple के iPhones का दुनिया भर में एक अलग ही जलवा है। इंडिया में भी iPhone प्रेमियों की कोई कमी नहीं है, लेकिन इसे खरीदना इतना आसान नहीं है। इसकी वजह है इसकी कीमत, जो आम आदमी की जेब पर भारी पड़ती है। iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के दिन भले ही Apple स्टोर्स पर लंबी कतारें देखने को मिली हों, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि ज्यादातर भारतीयों के लिए ये मॉडल खरीदना इतना आसान नहीं है.
एक स्टडी के मुताबिक, दुनिया के अलग-अलग देशों में लोगों को iPhone खरीदने के लिए कितने दिन काम करना पड़ता है, इसका खुलासा हुआ है। कुछ देशों में लोगों को तीन महीने की कमाई के बाद ही iPhone 16 खरीदने का सपना पूरा हो पाता है। वहीं, 'iPhone Index' के अनुसार, कुछ देश ऐसे भी हैं जहाँ सिर्फ 4 दिन की कमाई से ही iPhone 16 खरीदा जा सकता है। iPhone Index, iPhone 16 Pro के 128GB वेरिएंट की कीमत और अलग-अलग देशों में मिलने वाली औसत सैलरी के आधार पर ये गणना करता है.
iPhone Index के अनुसार, स्विट्जरलैंड के लोग सिर्फ 4 दिन काम करके iPhone 16 खरीद सकते हैं। वहीं, अमेरिका में इसके लिए 5.1 दिन काम करना पड़ता है। ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर 5.7 दिनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। लक्समबर्ग, डेनमार्क, यूएई, कनाडा, नॉर्वे, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, जर्मनी, यूके, नीदरलैंड, फिनलैंड, प्यूर्टो रिको, दक्षिण कोरिया, स्वीडन, फ्रांस और ऑस्ट्रिया जैसे देशों में भी iPhone 16 खरीदने के लिए 10 दिन से भी कम समय की कमाई काफी है.
लेकिन इंडिया की बात करें, तो यहाँ एक व्यक्ति को नया iPhone 16 खरीदने के लिए 47.6 दिन काम करना पड़ता है। ब्राजील में यह आंकड़ा 68.6 दिन, फिलीपींस में 68.8 दिन और तुर्की में 72.9 दिन तक पहुँच जाता है। चीन में iPhone 16 खरीदने के लिए औसतन 24.7 दिन काम करना पड़ता है। इंडिया में iPhone 16 मॉडल की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये, iPhone 16 Plus की 89,900 रुपये, iPhone 16 Pro की 1,19,900 रुपये और iPhone 16 Pro Max की 1,44,900 रुपये है.