iPhone Real Price : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने Apple के CEO टिम कुक से ऐपल प्रोडक्ट्स भारत में बनाना बंद करने को कहा है। उन्होंने US में प्रोडक्शन बढ़ाने की सलाह दी है। क्या आप जानते हैं 1 आईफोन कितने में बनता है? यहां जानिए
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ऐपल के CEO टिम कुक से कहा है कि भारत में ऐपल प्रोडक्ट्स बनाने की जरूरत नहीं है। भारत अपना ख्याल खुद ही रखसकता है। टिम कुक से बातचीत के बारें में ट्रंप ने गुरुवार को कतर की राजधानी दोहा में बिजनेस लीडर्स के साथ कार्यक्रम में दी। उन्होंने अमेरिका में प्रोडक्शन बढ़ाने की सलाह दी।
25
iPhone की कीमत कितनी है
iPhone 16 Pro Max ऐपल का सबसे लेटेस्ट और महंगा फोन है, जिसकी कीमत भारत में 1,44,900 रुपए यानी करीब 1.5 लाख है। आईफोन बनाने के लिए Apple हर कंपोनेंट दुनिया के अलग-अलग देशों से लेता है, और एक iPhone बनाने की कुल कॉस्ट 47,587 रुपए आती है।
Apple खुद कोई पार्ट्स नहीं बनाता है। प्रोसेसर से लेकर बैटरी तक, यह काम ताइवान, चीन, अमेरिका और जापान जैसी देशों से लिया जाता है। यही वजह है कि iPhone एक ग्लोबल प्रोडक्ट है।
55
आईफोन की लागत सिर्फ ₹47,587, लेकिन कीमत 1.5 लाख क्यों
iPhone के मार्केटिंग, ब्रांड वैल्यू, सॉफ्टवेयर और R&D की वजह से इसकी मार्केट कीमत 3 गुना तक बढ़ जाती है। यानी जो फोन 47,587 रुपए में बनता है, वही करीब 1.5 लाख रुपए में बिकता है। आईफोन का हार्डवेयर ज्यादा महंगा नहीं आया है लेकिन Apple का OS, इकोसिस्टम और ब्रांड वैल्यू 'महंगा' हिस्सा है।