Janmashtami Decoration को बनाएं ग्रैंड, यहां देखें 5 डेकोरेटिव आइटम की लिस्ट

Published : Aug 11, 2025, 05:21 PM IST
janmashtami 2025 01

सार

Janmashtami Decoration Ideas: जन्माष्टमी 2025 के लिए बेहतरीन सजावट आइटम्स जैसे वुडन सेट, झूला, बैकड्रॉप और मंदिर डेकोर अब अमेजन पर भारी छूट के साथ उपलब्ध हैं। अपनी जन्माष्टमी झांकी को खास बनाने के लिए इन डील्स का लाभ उठाएं।

Janmashtami Decoration Items: जन्माष्टमी 2025 इस साल 16 अगस्त को मनाई जाएगी। अगर आप भी जन्माष्टमी झांकी सजाने की सोच रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कैसे करें, तो अब अमेजन से इस परेशानी का हल ढूंढ सकते हैं। इस वक्त 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक की रेंज में बढ़िया डेकोरेटिव आइटम मिल रहे हैं, जो कृष्ण जन्मोत्सव को और भी खास बना देंगे, तो चलिए जानते हैं उन डील्स के बारे में जिन्हें आप च्वाइस बना सकते हैं।

Firmus Panghat Gopiya Leela Wooden Set

झांकी के दौरान कृष्ण जन्मोत्सव के जीवन का उल्लेख किया जाता है, आप भी अमेजन से श्रीकृष्ण की गोपियों के साथ लीला का वुडन सेट खरीद सकते हैं। ये अमजेन पर 56 प्रतिशत ऑफ के साथ 350 रुपए में मिल रहा है, जबकि असल कीमत 799 रुपए है। ज्यादा जानकारी के लिए अमेजन विजिट कर सकते हैं।

SpecialYou Janmashtami decoration items

अगर आप श्रीकृष्ण की स्थापना के लिए डेकोरेशन आइटम ढूंढ रहे हैं तो इसे विकल्प बना सकते हैं। इस प्रोडक्ट के तहत आपको एक व्हाइट राउंड पीवीसी बैकड्रॉप सैंड विद 5 हैंगिंग लोटस मिलेंगे,जो बैकग्राउंड को स्टाइलिश बना देंगा। ये सेट अमेजन पर 1,599 रुपए की असल कीमत की बजाय 68% संग 510 रुपए में लिस्टेड है।

ये भी पढ़ें- 1.34 लाख वाले Samsung Galaxy S24 Ultra पर सीधे बचेंगे 53 हजार ! देखें डील की पूरी डिटेल

Laddu Gopal Wooden Madhani

लड्डू गोपाल को माखन बहुत पसंद हैं, ऐसे में झांकी के दौरान ज्यादातर लोग मक्खन मथानी भी रखते हैं। इस वक्त अमेजन पर ये प्रोडक्ट 999 रुपए की असल कीमत की बजाय 72 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 279 रुपए में लिस्टेड है।

ये भी पढ़ें- Amazon-Flipkart नहीं, Motorola Edge 50 Fusion पर यहां मिल रही 8,000 की सीधी छूट !

Kanha Cow Set for Temple Decoration

गायों के साथ श्रीकृष्ण का प्रेम जगजाहिर है। आप भी जन्माष्टमी के मौके पर इसे चुन सकते हैं। अमेजन से लड्डू-गोपाल और गाय का 11 पीस सेट 58 फीसदी ऑफ के साथ मात्र 442 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Quasar Star Laddu Gopal Plastic Jhula

जन्माष्टमी में लड्डू गोपाल को झूला झुलाने की परंपरा है। आप अमेजन से श्रीकृष्ण का झूला 46 प्रतिशत छूट के साथ केवल 488 रुपए में खरीद सकते हैं। ये मोर और नग डिजाइन पर आता है, जिसे प्लास्टिक मेटेरियल पर तैयार किया गया है।

डिस्क्लेमर- कीमतों में समय-समय पर बदलाव हो सकता है, इसलिए कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसकी ऑफिशियल वेबसाइट या प्लेटफॉर्म पर दामों और उपलब्धता से जुड़ी जानकारी जरूर चेक करें

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स