रिचार्ज महंगा हो उससे पहले चुनें जियो का 1 साल वाला Super Saver Plan !

Published : Jul 08, 2025, 10:51 AM IST
Reliance Jio

सार

जियो के 365 दिनों वाले रिचार्ज प्लान्स में पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना डेटा, हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन और कई बेहतरीन बेनिफिट्स। जानें 3599 और 3999 रुपये के सालाना जियो रिचार्ज प्लान की पूरी जानकारी।

आज के समय में किसी के पास कुछ हो या न हो लेकिन स्मार्टफोन जरूर होता है। इसके बिना काम चलता ही नहीं है। फोन से लेकर टीवी देखना सब इसी में हो जाता है। अब फोन हैं तो डेटा पैक की डिमांड भी बढ़ गई है। टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स के पसंद के हिसाब से रिचार्ज प्लान लॉन्च करती रहती हैं लेकिन इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स बता रही हैं, आने वाले दिनों में डेटा के लिए पैसे ज्यादा देने पड़ेंगे। यानी Jio-Airtel समेत कई कंपनियां अपने पैक्स के दाम बढ़ाने वाली हैं। ऐसे में आप भी जियो यूजर हैं तो पैसे बढ़ने से पहले ही साल भार का रिचार्ज कम पैसे में करा सकते हैं ताकि एक साल के लिए एक्स्ट्रा भुगतान ना करना पड़े।

अगर आप जियो यूजर हैं तो 28 दिन या फिर 56 दिन के रिचार्ज प्लान के बारे में जानते होंगे लेकिन जियो 365 दिनों के लिए भी कई शानदार पैक देता है, जो बहुत सारे बेनीफिट्स के साथ आते हैं। चाहे डेटा की बात हो या फिर अनलिमिटेड कॉलिंग की ये सभी पर खरे उतरते हैं।

1 साल वाला जियो का रिचार्ज ( 365 Days Jio Recharge Plan)

12 महीने की वैलिडिटी वाले जियो के दो रिचार्ज प्लान हैं जिन्हें चुना जा सकता है।

1)3599 Jio Recharge

  • 35999 की कीमत में आने वाला ये प्लान जियो का पहला 12 महीने का प्लान है। महीने के हिसाब से जोड़े तो आपको मात्र 276 रुपए देने होंगे।
  • 356 दिनों की वैलेडिटी मिलेगी।
  • 912.5 GB टोटल डेटा
  • 2.5 GB/पर डे
  • अनलिमिटेड कॉल्स
  • 100 SMS/हर रोज
  • इन ऑफर्स का उठाएं मजा

यदि ये प्लान लेते हैं तो

  • 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile/TV subscription
  • मुफ्त 50जीबी jioAICloud storage
  • लिमिटेड टाइम के लिए JioHotstar subscription भी मिलेगा।

2) 3999 Jio Plan Details

  • ये पैक भी 365 दिनों की वैधता संग आता है।
  • 912.5 GB कुल डेटा
  • हर रोज 2.5 जीबी हाई स्पीड डेटा
  • वॉइस कॉल अनलिमिटेड
  • तीन महीने के लिए जियो हॉट स्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन
  • 50 जीबी जियो एआई क्लाऊड सब्सक्रिप्शन
  • फैन कोड सब्सक्रिप्शन

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स