
आज के समय में किसी के पास कुछ हो या न हो लेकिन स्मार्टफोन जरूर होता है। इसके बिना काम चलता ही नहीं है। फोन से लेकर टीवी देखना सब इसी में हो जाता है। अब फोन हैं तो डेटा पैक की डिमांड भी बढ़ गई है। टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स के पसंद के हिसाब से रिचार्ज प्लान लॉन्च करती रहती हैं लेकिन इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स बता रही हैं, आने वाले दिनों में डेटा के लिए पैसे ज्यादा देने पड़ेंगे। यानी Jio-Airtel समेत कई कंपनियां अपने पैक्स के दाम बढ़ाने वाली हैं। ऐसे में आप भी जियो यूजर हैं तो पैसे बढ़ने से पहले ही साल भार का रिचार्ज कम पैसे में करा सकते हैं ताकि एक साल के लिए एक्स्ट्रा भुगतान ना करना पड़े।
अगर आप जियो यूजर हैं तो 28 दिन या फिर 56 दिन के रिचार्ज प्लान के बारे में जानते होंगे लेकिन जियो 365 दिनों के लिए भी कई शानदार पैक देता है, जो बहुत सारे बेनीफिट्स के साथ आते हैं। चाहे डेटा की बात हो या फिर अनलिमिटेड कॉलिंग की ये सभी पर खरे उतरते हैं।
12 महीने की वैलिडिटी वाले जियो के दो रिचार्ज प्लान हैं जिन्हें चुना जा सकता है।