Jio का 949 वाला प्लान दे रहा फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

सार

फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन चाहिए? Jio का 949 रुपये वाला प्रीपेड प्लान रिचार्ज करो 

मुंबई: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की लाइव स्ट्रीमिंग का एक्सक्लूसिव ओटीटी प्लेटफॉर्म 'JioHotstar' है। JioCinema और Disney+ Hotstar को मिलाकर यह नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बनाया गया है। पिछले हफ्ते ही कंपनी ने इसे लॉन्च किया है। यह कई इंटरनेशनल स्टूडियो और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के कंटेंट के साथ-साथ दोनों ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट लाइब्रेरी को भी एक जगह लाता है। अब Reliance Jio अपने एक प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ JioHotstar का फ्री एक्सेस दे रहा है।

इस बार, इन लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए सब्सक्रिप्शन जरूरी है। Jio नेटवर्क यूजर्स को 949 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ JioHotstar का फ्री एक्सेस मिल जाएगा। Jio.com पर अपडेटेड लिस्टिंग के मुताबिक, कंपनी अब 949 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ 149 रुपये वाला JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है। इस प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी, रोज 2GB हाई-स्पीड 4G डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। साथ ही, इसमें अनलिमिटेड कॉल और रोज 100 SMS भी शामिल हैं।

Latest Videos

विज्ञापनों वाले JioHotstar का प्लान 149 रुपये प्रति माह से शुरू होता है। इस JioHotstar मोबाइल प्लान में लाइव स्पोर्ट्स, नई फिल्में, Disney+ ओरिजिनल समेत सारा कंटेंट एक ही मोबाइल डिवाइस पर एक साथ देखा जा सकता है। हालाँकि, स्ट्रीमिंग 720p रेजोल्यूशन तक सीमित है। वहीं, तीन महीने के लिए 299 रुपये वाला सुपर प्लान मोबाइल, वेब और स्मार्ट टीवी पर 1080p स्ट्रीमिंग देता है। इसे एक साथ दो डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है। तीन महीने के लिए 499 रुपये वाला सबसे महंगा प्रीमियम प्लान 4K रेजोल्यूशन तक की बिना विज्ञापनों वाली स्ट्रीमिंग देता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: अंतिम संस्कार से आजादी तक...Anurag Thakur ने विपक्ष को जमकर धोया
Waqf Bill In Lok Sabha: 'इसका विरोध वही करेंगे जो...' दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन का तगड़ा रिएक्शन