
Jio & Airtel Recharge Plan Price: जियो और एयरटेल देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनिया हैं, जो करोड़ों ग्राहकों तक अपनी सेवाएं पहुंचा रही हैं। अगर आप भी इन दोनों में से किसी का सिम इस्तेमाल करते हैं और ऐसा रिचार्ज प्लान तलाश रहे हैं जहां पर डेटा, कॉलिंग के अलावा एंटरटेनमेंट का भी डोज मिलें तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं। जहां आपको 500 रुपए के अंदर आने वाले उन रिचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे जो बेसिक बेनिफिट्स के साथ OTT एक्सेस भी देंगे।
अगर आप वाईफाई चलाते हैं और ऐसे पैक की तलाश है जहां पर केवल OTT Subscription मिलें तो 100 रुपए वाला पैक चुन सकते हैं। यहां पर आपको 90 दिन के लिए JioHotstar एक्सेस और 5GB डेटा मिलता है। खास बात है कि इस पैक में कॉल और मैसेज की सुविधा नहीं है।
ये भी पढ़ें- Airtel Recharge: यूपी वालों की मौज ! देखें 28 दिनों के लिए एयरटेल के रिचार्ज प्लान
एक से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए ये पैक बढ़िया है। आपको यहां SonyLiv, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+ जैसे OTT एक्सेस मिलेंगे। ये 28 दिनों की वेलेडिटी और 10GB डेटा संग आता है।
जिन लोगों को डेटा और OTT एक साथ चाहिए, वो इसे चुन सकते हैं। यहां पर 28 दिनों की वैधता संग पर डे 2GB डेटा, प्रतिदिन 100SMS, SonyLiv, ZEE5 का सब्सक्रिप्शन मिलते हैं।
जियो की तरह 500 रुपए के अंदर एयरटेल भी कई सारे पैक ऑफर करता है, जिन्हें विकल्प बनाया जा सकता है।
इस पैक में कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं मिलती है। अगर आप OTT चैनल्स का एक्सेस चाहते हैं तो इसे चुन सकता है। यहां पर Airtel Xstream Play Premium के जरिए 22+ OTT ऐप्स और 30 दिनों के लिए 15GB डेटा मिलेगा।
तीन महीनों की वैधता संग इस रिचार्ज प्लान में 5GB डेटा और JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है। ध्यान देने वाली बात है कि यहां पर कॉलिंग नहीं मिलेगी।
ये भी पढ़ें- हर महीने Airtel-Jio-BSNL से 1 रिचार्ज फ्री! ये 4 ट्रिक आजमाकर देख लें
जिन लोगों को OTT प्लेटफॉर्म के साथ डेटा भी चाहिए, उनके लिए ये पैक बढ़िया रहेगा। यहां पर आपको 30 दिनों की वैधता संग डेली 2GB डेटा,100SMS और जियो JioHotstar मिलता है। इससे इतर एयरटेल 399 रुपए का एक और रिचार्ज ऑफर करता है। जहां डेली 2.5GB इंटरनेट संग पहले पैक वाली सुविधा दी गई है।
ये प्लान उन लोगों के लिए बढ़िया है जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है। ये पैक 28 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोज 3GB डेटा और Airtel Xstream Play Premium पर 22+ OTT ऐप्स के बेनिफिट संग आता है।