Jio Airtel Recharge Plans: डेटा+OTT का मजा एक साथ, 500 रुपए के अंदर बेस्ट प्लान

Published : Sep 18, 2025, 04:37 PM IST
jio airtel recharge plans prepaid list

सार

Jio Airtel recharge plans under 500: जियो और एयरटेल के 500 रुपए के अंदर बेस्ट रिचार्ज प्लान, OTT सब्सक्रिप्शन के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा। यहां देखें उन पैक्स की डिटेल जो आपके काम आ सकती हैं। 

Jio & Airtel Recharge Plan Price: जियो और एयरटेल देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनिया हैं, जो करोड़ों ग्राहकों तक अपनी सेवाएं पहुंचा रही हैं। अगर आप भी इन दोनों में से किसी का सिम इस्तेमाल करते हैं और ऐसा रिचार्ज प्लान तलाश रहे हैं जहां पर डेटा, कॉलिंग के अलावा एंटरटेनमेंट का भी डोज मिलें तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं। जहां आपको 500 रुपए के अंदर आने वाले उन रिचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे जो बेसिक बेनिफिट्स के साथ OTT एक्सेस भी देंगे। 

जियो रिचार्ज प्लान

100 रुपए वाला जियो प्लान

अगर आप वाईफाई चलाते हैं और ऐसे पैक की तलाश है जहां पर केवल OTT Subscription मिलें तो 100 रुपए वाला पैक चुन सकते हैं। यहां पर आपको 90 दिन के लिए JioHotstar एक्सेस और 5GB डेटा मिलता है। खास बात है कि इस पैक में कॉल और मैसेज की सुविधा नहीं है।

ये भी पढ़ें- Airtel Recharge: यूपी वालों की मौज ! देखें 28 दिनों के लिए एयरटेल के रिचार्ज प्लान

175 रुपए जियो प्लान

एक से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए ये पैक बढ़िया है। आपको यहां  SonyLiv, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+ जैसे OTT एक्सेस मिलेंगे। ये 28 दिनों की वेलेडिटी और 10GB डेटा संग आता है।

445 रुपए वाला जियो प्लान

 जिन लोगों को डेटा और OTT एक साथ चाहिए, वो इसे चुन सकते हैं। यहां पर 28 दिनों की वैधता संग पर डे 2GB डेटा, प्रतिदिन 100SMS,  SonyLiv, ZEE5 का सब्सक्रिप्शन मिलते हैं।

एयरटेल रिचार्ज प्लान

जियो की तरह 500 रुपए के अंदर एयरटेल भी कई सारे पैक ऑफर करता है, जिन्हें विकल्प बनाया जा सकता है।

181 रुपए वाला एयरटेल प्लान

इस पैक में कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं मिलती है। अगर आप OTT चैनल्स का एक्सेस चाहते हैं तो इसे चुन सकता है। यहां पर Airtel Xstream Play Premium के जरिए 22+ OTT ऐप्स और 30 दिनों के लिए 15GB डेटा मिलेगा।

195 रुपए वाला रिचार्ज

तीन महीनों की वैधता संग इस रिचार्ज प्लान में 5GB डेटा और JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है। ध्यान देने वाली बात है कि यहां पर कॉलिंग नहीं मिलेगी।

ये भी पढ़ें- हर महीने Airtel-Jio-BSNL से 1 रिचार्ज फ्री! ये 4 ट्रिक आजमाकर देख लें

398 एयरटेल रिचार्ज

जिन लोगों को OTT प्लेटफॉर्म के साथ डेटा भी चाहिए, उनके लिए ये पैक बढ़िया रहेगा। यहां पर आपको 30 दिनों की वैधता संग डेली 2GB डेटा,100SMS और जियो JioHotstar मिलता है। इससे इतर एयरटेल 399 रुपए का एक और रिचार्ज ऑफर करता है। जहां डेली 2.5GB इंटरनेट संग पहले पैक वाली सुविधा दी गई है।

440 रुपए वाला एयरटेल रिचार्ज

ये प्लान उन लोगों के लिए बढ़िया है जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है। ये पैक 28 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोज 3GB डेटा और Airtel Xstream Play Premium पर 22+ OTT ऐप्स के बेनिफिट संग आता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच