
Jio 365 Days Plan : अगर आप जियो यूजर हैं, तो अब हर महीने रिचार्ज की झंझट से छुटकारा मिलने वाला है, क्योंकि जियो लेकर आया है ऐसा प्लान जो एक बार रिचार्ज करने पर पूरे 365 दिन तक आपका मोबाइल पैक फुल चार्ज रखेगा। इस प्लान में ना सिर्फ ढेर सारा डेटा, बल्कि OTT सब्सक्रिप्शन, कॉलिंग और SMS जैसे बेनिफिट्स भी एक साथ मिलते हैं। तो चलिए जानिए जियो के इस धमाकेदार रिचार्ज प्लान की फुल डिटेल्स...
अगर आप बार-बार रिचार्ज कराने से परेशान हो चुके हैं, तो 3,599 रुपए वाला ये प्लान आपके लिए बना है। इसमें आपको 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है, यानी सालभर टेंशन फ्री। कंपनी इस प्लान में 2.5GB डेटा डेली (सालभर में 912.5 GB हाई-स्पीड डेटा) दे रही है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी दे रही है, मतलब जितनी चाहे उतनी बात कर सकते हैं। इसके अलावा 100 SMS डेली फ्री मिल रहा है।
इस रिचार्ज प्लान में JioCinema और JioTV के साथ 90 दिन का JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है। इसके साथ ही इसमें 5G स्पीड का भी पूरा मजा मिलता है। अगर आपके इलाके में 5G नेटवर्क है तो आप इस प्लान को एंजॉय कर सकते हैं।
अगर आपका बजट थोड़ा कम है, तो भी जियो ने आपके लिए शानदार ऑप्शन रखा है। 999 रुपए वाला ये प्लान भी कई फायदे लेकर आता है। इस प्लान में आपको 98 दिन की वैलिडिटी, 2GB डेटा रोज, यानी कुल 196 GB डेटा, डेली 100 SMS फ्री, अनलिमिटेड कॉल्स, पूरे देश में बिना किसी रोक-टोक के कर सकते हैं। इसके साथ ही 90 दिनों का JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। वहीं, 50GB JioCloud Storage, आपकी फोटोज, डॉक्यूमेंट्स, सब कुछ सेफ रहेगा।