सिर्फ ₹895 में Jio का 11 महीने वाला धमाका, कॉलिंग-डेटा फुल ऑन!

Published : May 02, 2025, 09:13 AM IST

Jio Long Validity Recharge: अगर आप भी हर महीने रिचार्ज कराने की झंझट से परेशान हो चुके हैं और सोचते हैं कि 'यार, एक बार में साल भर की छुट्टी हो जाए', तो अब सिर्फ 895 रुपए में मिल रहा है ऐसा प्लान, जो पूरे 11 महीने तक आपके फोन को एक्टिव रखेगा।

PREV
15
Jio का ₹895 वाला प्लान क्यों है खास

इस रिचार्ज में पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा हर 28 दिन पर 50 SMS बिल्कुल फ्री मिलेंगे। हर 28 दिन पर 2GB हाई-स्पीड डेटा भी यूजर्स को दिया जाएगा। मतलब 11 महीने में आपको कुल 24GB डेटा मिलेगा। अब अगर आप ज्यादा इंटरनेट यूज करते हैं, तो ये प्लान आपके लिए नहीं है। लेकिन अगर आप फोन बस कॉल करने, वॉट्सएप चलाने और बैंकिंग जैसे जरूरी काम के लिए इस्तेमाल करते हैं, तो ये प्लान आपके लिए खास है।

25
स्मार्टफोन वाले नहीं ले पाएंगे मजा

Jio का ये सुपरबजट प्लान सिर्फ Jio Phone और Jio Bharat Phone यूजर्स के लिए है। अगर आपके पास स्मार्टफोन है, तो आप इस ऑफर का मजा नहीं ले सकते। Jio ने इसे खासतौर पर अपने फीचर फोन यूजर्स के लिए डिजाइन किया है।

35
जियो के प्लान से एयरटेल-वोडाफोन की टेंशन बढ़ी

Jio के इस प्लान के मुकाबले फिलहाल Airtel या Vi जैसे बड़ी कंपनियों के पास ऐसा कोई कम कीमत वाला, लंबी वैलिडिटी वाला ऑप्शन नहीं है। यानी जो लोग सस्ते और टिकाऊ प्लान ढूंढते हैं, वो अब सीधे Jio की तरफ खिंच सकते हैं। जियो धीरे-धीरे हर तरह के यूजर्स को टारगेट कर रहा है। चाहे वो मूवी देखने वाले हों, इंटरनेट में डूबे रहने वाले हों या फिर सिर्फ कॉलिंग करने वाले। हर किसी के लिए अलग प्लान है।

45
Airtel का एक साल का प्लान

रिचार्ज प्लान- ₹999

वैलिडिटी- 1 साल

अनलिमिटेड कॉलिंग

हर महीने 100 SMS

हर महीने 2GB डेटा

55
Vi का 11 महीने का प्लान

रिचार्ज- 901 रुपए

अनलिमिटेड कॉलिंग

हर महीने 100 SMS

हर महीने 2GB डेटा

Recommended Stories