Jio Cinema के दो नए प्लान्स लॉन्च, अब एड हुए शानदार फीचर्स, यहां जानें

Published : Apr 25, 2024, 01:10 PM IST
Jio Cinema New Plan

सार

जियो ने 25 अप्रैल को दो प्रीमियम प्लान जारी किए है। इसमें एक प्लान का प्रीमियम और दूसरा फैमिली प्लान है। प्रीमियम प्लान के लिए एक महीने के लिए 59 रुपए चुकाने होंगे। फैमिली प्लान भी एक मासिक प्लान है। इसके लिए हर महीने में 149 रुपए चुकाने होंगे।

टेक डेस्क. पिछले कुछ दिनों से जियो सिनेमा एक विज्ञापन चला रहा था, जिसमें कहा जा रहा था कि 25 अप्रैल को एक सरप्राइज मिलने वाला है। अब उस सस्पेंस पर से पर्दा उठ चुका है। जियो ने आज दो प्रीमियम प्लान जारी किए है। इसमें एक प्लान का प्रीमियम और दूसरे प्लान का नाम फैमिली है। अब जानिए दोनों प्लान के बारे में।

सबसे पहले जानें प्रीमियम प्लान के बारे में

यह जियो सिनेमा का एक मंथली प्लान है। इस प्लान के लिए एक महीने के लिए 59 रुपए चुकाने होंगे। लेकिन कंपनी इस प्लान पर 51% का डिस्काउंट दिया है। ऐसे में एक महीने के प्लान के लिए 29 रुपए देने होंगे। हालांकि, इस प्लान के यूजर्स एक समय पर एक ही डिवाइस में कंटेंट देख सकते है। 

इस प्लान से यूजर्स को मिलेंगे ये फायदे

  • स्पोर्ट्स और लाइव प्रोग्राम को छोड़ एड फ्री कंटेंट देखने मिलेगा।
  • यूजर्स सभी प्रीमियम कंटेंट देख सकेंगे।
  • यूजर्स 4K क्वालिटी तक सारे कंटेंट देख सकते है।
  • इस प्लान के तहत यूजर्स कंटेंट को डाउनलोड कर कभी भी देख सकेंगे।

अब जानें फैमिली प्लान के बारे में

जियो सिनेमा का फैमिली प्लान भी एक मासिक प्लान है। इसके लिए हर महीने में 149 रुपए चुकाने होंगे। लेकिन इस प्लान पर 40% का डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में ये प्लान 89 रुपए प्रति महीना हो जाता है। इसमें प्रीमियम प्लान की तरह ही बेनिफिट मिलते है। लेकिन इस प्लान की खास बात ये है कि इसमें एक साथ 4 यूजर्स अलग-अलग डिवाइस में इस प्लान का फायदा उठा सकते है।

यह भी पढ़ें…

अब OTP से होने वाले Cyber Crime पर कसेगा शिकंजा, सरकार उठा रही बड़ा कदम

जानें कौन है प्रज्ञा मिश्रा, जो जॉइन करेगी OpenAI, दिग्गज कंपनियों कर चुकी है काम

PREV

Recommended Stories

Jio ने ग्राहकों को दी गुड न्यूज, डबल डेटा और कॉलिंग के लिए 75 से 1000 तक एक्स्ट्रा मिनट
OPPO Find X9 Series के बारे में जानें सबकुछ: प्रो कैमरा-AI और दमदार बैटरी वाला नया फ्लैगशिप