Jio ने लॉन्च किया 5 नया गेमिंग प्लान, शुरुआती कीमत 48 रुपए

Published : May 24, 2025, 04:30 PM ISTUpdated : May 24, 2025, 04:31 PM IST
Jio ने लॉन्च किया 5 नया गेमिंग प्लान, शुरुआती कीमत 48 रुपए

सार

रिलायंस जियो ने 48 रुपये से शुरू होने वाले पांच नए गेमिंग प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स में JioGames Cloud का एक्सेस, डेटा और दूसरे बेनिफिट्स मिलते हैं।

Jio Launches 5 New Gaming Prepaid Plans: (मुंबई). देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी, रिलायंस जियो ने पांच नए गेमिंग प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। ये प्लान 48 रुपये से शुरू होते हैं। इन सभी प्लान्स के साथ जियो अपने क्लाउड-बेस्ड गेमिंग सर्विस, JioGames Cloud का एक्सेस दे रहा है। ये प्लान स्मार्टफोन, पर्सनल कंप्यूटर और जियो सेट-टॉप बॉक्स पर प्रीमियम गेम्स स्ट्रीम और प्ले करने का मौका देते हैं।

रिलायंस जियो ने हाई-क्वालिटी कंसोल-ग्रेड गेमिंग एक्सेस देने के उद्देश्य से ये पांच नए प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। आइए इन पांचों प्लान्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

1. 48 रुपये वाला प्लान

ये प्लान उन लोगों के लिए है जो कुछ समय के लिए क्लाउड गेमिंग ट्राई करना चाहते हैं। इसमें 10 एमबी डेटा और तीन दिन के लिए JioGames Cloud का एक्सेस मिलता है।

2. 98 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में सात दिन के लिए JioGames Cloud का एक्सेस और 10 एमबी डेटा मिलता है। ध्यान रहे कि यह एक डेटा वाउचर है, इसे एक्टिवेट करने के लिए आपके पास एक बेस प्रीपेड प्लान होना ज़रूरी है।

3. 298 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में 28 दिन के लिए JioGames Cloud सब्सक्रिप्शन और 3 जीबी डेटा मिलता है। यह भी एक डेटा वाउचर है, यानी इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक एक्टिव प्रीपेड प्लान होना चाहिए।

4. 495 रुपये वाला प्लान

यह प्लान उन लोगों के लिए है जो क्लाउड गेमिंग के शौकीन हैं। इसमें 1.5 जीबी डेली डेटा, 5 जीबी बोनस डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल, रोज़ 100 एसएमएस, JioGames Cloud एक्सेस, Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन, 28 दिन के लिए फैनकोड एक्सेस, JioTV और JioCloud का एक्सेस मिलता है।

5. 545 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में 495 वाले प्लान के सभी बेनिफिट्स के साथ 2 जीबी डेली डेटा, 5 जीबी बोनस डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स