
मुंबई: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने नए साल का धमाकेदार ऑफर पेश किया है। ₹2025 की कीमत वाला यह न्यू ईयर प्लान क्या-क्या खूबियाँ लाया है, आइए जानते हैं।
Jio ₹2025 प्लान की जानकारी
रिलायंस जियो के ₹2025 वाले प्लान की वैधता 200 दिनों की है। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G नेटवर्क मिलेगा। इसके अलावा 500 GB 4G डेटा भी दिया जाएगा, जिसका इस्तेमाल आप प्रतिदिन 2.5 GB कर सकते हैं। 200 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल और SMS भी इस प्लान का हिस्सा हैं।
अगर आप हर महीने ₹349 का रिचार्ज कराते हैं, तो ₹2025 वाला प्लान आपको ₹468 की बचत कराएगा। इसलिए लंबी अवधि के लिए रिचार्ज कराने वालों के लिए Jio का यह न्यू ईयर ऑफर काफी फायदेमंद है।
अतिरिक्त लाभ
इसके अलावा, इस पैकेज में Jio पार्टनर कूपन भी दे रहा है। इन कूपन के जरिए आप ₹2150 तक की शॉपिंग, यात्रा और खाने का आनंद ले सकते हैं। Ajio से ₹2500 या उससे अधिक की खरीदारी पर ₹500 का कूपन इस्तेमाल कर सकते हैं। Swiggy से ₹499 से ज्यादा का खाना ऑर्डर करने पर ₹150 की छूट मिलेगी। EaseMyTrip से फ्लाइट टिकट बुक करने पर ₹1500 की छूट भी इस ऑफर का हिस्सा है।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News