₹299 पोस्टपेड प्लान के फायदे
नए ₹299 वाले प्लान में यूजर्स को अब तक ₹199 वाले पोस्टपेड प्लान में मिलने वाले सभी फायदे मिलेंगे। यह मंथली प्लान यूजर्स को पूरी वैलिडिटी के लिए 25GB डेटा देता है, जिसके बाद हर अतिरिक्त 1GB डेटा के लिए उन्हें ₹20 प्रति GB खर्च करने होंगे। यह प्लान केवल 4G डेटा ऑफर करता है और यूजर्स सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल कर सकते हैं।
अगर यूजर्स 500GB से ज्यादा डेटा खर्च करते हैं, तो उसके बाद उन्हें हर 1GB के लिए ₹50 प्रति GB खर्च करने होंगे। इसके अलावा, हर SMS के लिए ₹1 प्रति SMS खर्च करना होगा।