Jio ने कस्टमर को दिया जोर का झटका, 100 रु. तक बढ़ा दिए रिचार्ज के रेट

रिलायंस जियो के बेसिक पोस्टपेड अपग्रेड प्लान की कीमत अब ₹100 बढ़ गई है। अब ₹199 वाले प्लान में रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को ₹299 वाले प्लान में शिफ्ट होना होगा।

Rohan Salodkar | Published : Jan 22, 2025 1:35 PM
14

टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान की कीमत में 50 फीसदी की बढ़ोतरी की है। यह प्लान पहले से इस प्लान को चुनने वाले ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध रहेगा और नए यूजर्स को कम से कम ₹349 वाले प्लान के साथ रिचार्ज करने का विकल्प दिया जाएगा। अब ₹199 वाले सबसे सस्ते प्लान की कीमत ₹299 कर दी गई है।

24

रिलायंस जियो के पोस्टपेड ग्राहक अब तक ₹199 वाले प्लान में लिमिटेड 4G डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ उठा रहे थे, लेकिन अब यूजर्स को कम से कम ₹299 वाले प्लान में शिफ्ट होना होगा। यानी अब सबसे सस्ता प्लान ₹299 का हो गया है। मौजूदा यूजर्स 23 जनवरी को इस प्लान में ऑटोमैटिकली माइग्रेट हो जाएंगे।

34

₹299 पोस्टपेड प्लान के फायदे

नए ₹299 वाले प्लान में यूजर्स को अब तक ₹199 वाले पोस्टपेड प्लान में मिलने वाले सभी फायदे मिलेंगे। यह मंथली प्लान यूजर्स को पूरी वैलिडिटी के लिए 25GB डेटा देता है, जिसके बाद हर अतिरिक्त 1GB डेटा के लिए उन्हें ₹20 प्रति GB खर्च करने होंगे। यह प्लान केवल 4G डेटा ऑफर करता है और यूजर्स सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल कर सकते हैं।

अगर यूजर्स 500GB से ज्यादा डेटा खर्च करते हैं, तो उसके बाद उन्हें हर 1GB के लिए ₹50 प्रति GB खर्च करने होंगे। इसके अलावा, हर SMS के लिए ₹1 प्रति SMS खर्च करना होगा।

Related Articles

44

यह प्लान चुनना होगा बेहतर विकल्प

अब तक ₹199 वाले प्लान में कॉलिंग और डेटा बेनिफिट लेने वाले यूजर्स को अब ₹299 वाले प्लान में शिफ्ट कर दिया जाएगा। अगर आप उनमें से एक हैं, तो ₹349 वाला प्लान चुनना बेहतर होगा। क्योंकि यह प्लान एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ देता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है। साथ ही, यूजर्स रोजाना 100 SMS भेज सकते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos