बिहार के लिए जियो के 5 सबसे सस्ते एंटरटेनमेंट प्लान: OTT-म्यूजिक और डेटा का बंपर पैकेज

Published : Oct 24, 2025, 11:56 AM IST
jio recharge plans ott

सार

Jio Recharge Plans For Bihar: जियो के 28 और 84 दिन वाले एंटरटेनमेंट प्लान्स में रोजाना डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, SMS और प्रीमियम ऐप्स की सुविधा मिलती है।बिहार-झारखंड में यूजर्स इन प्लान्स से OTT कंटेंट, म्यूजिक और वीडियो स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं। 

Jio Entertainment Plan For Bihar: अगर आप बिहार और झारखंड में जियो का इस्तेमाल करते हैं और मनोरंजन के साथ अनलिमिटेड डेटा, कॉल्स और OTT सब्सक्रिप्शन का मजा लेना चाहते हैं, तो आपके लिए कई एंटरेटनमेंट प्लान्स उपलब्ध हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से प्लान चुन सकते हैं और जियो सावनप्रो (JioSaavn Pro), जियो हॉटस्टार (JioHotstar), अमेजन प्राइम (Amazon Prime) जैसे ऐक्सक्लूसिव फीचर्स का बेनिफिट्स उठा सकते हैं। यहां जानिए दोनों राज्यों के यूजर्स के लिए 5 सबसे सस्ते एंटरटेनमेंट प्लान...

जियो ₹329 एंटरटेनमेंट प्लान

₹329 वाले इस प्लान में आपको रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है, जिससे कुल 28 दिन में 42GB डेटा का लाभ लिया जा सकता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और रोजाना 100 SMS भी शामिल हैं। इसके अलावा, Jio Apps और JioSaavn Pro का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। JioSaavn Pro को एक्टिवेट करने के लिए JioSaavn ऐप डाउनलोड करना और अपने Jio नंबर से लॉगिन करना जरूरी है। इस प्लान के डेटा खत्म होने के बाद आपको 64 Kbps स्पीड पर अनलिमिटेड इंटरनेट का फायदा मिलता है।

जियो ₹445 एंटरटेनमेंट प्लान

₹445 वाले इस प्लान में रोज़ाना 2GB 4G डेटा मिलता है, यानी पूरे 28 दिन में कुल 56GB डेटा। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और रोजाना 100 SMS भी शामिल हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन के साथ 11 प्रीमियम OTT ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है। प्रीमियम कंटेंट देखने के लिए JioTV Premium Plan को देखें। प्लान एक्टिव होने पर सब्सक्रिप्शन शुरू होगा। एलिजिबल यूजर्स के लिए 5G डेटा अनलिमिटेड है। JioHotstar सब्सक्रिप्शन का लाभ पाने के लिए रिचार्ज प्लान एक्सपायर होने के 48 घंटे के अंदर करना जरूरी है। डेटा समाप्त होने के बाद इंटरनेट 64 Kbps स्पीड पर अनलिमिटेड मिलता है।

जियो ₹889 एंटरटेनमेंट प्लान

₹889 वाले इस प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है, यानी कुल 84 दिन में 126GB डेटा मिलेगा। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और हर दिन 100 SMS भी शामिल हैं। इसके साथ ही जियो ऐप्स और जियोसावन प्रो का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। जियोसावन प्रो को एक्टिवेट करने के लिए जियोसावन ऐप डाउनलोड करना और लॉगिन करना जरूरी है। डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64 Kbps पर अनलिमिटेड रहती है। यह प्लान लंबी वैलिडिटी के लिए बिल्कुल सही है और 3 महीने तक म्यूजिक का मजा रेगुलर मिलता है।

जियो ₹949 एंटरटेनमेंट प्लान

₹949 वाले प्लान में रोजाना 2GB 4G डेटा मिलता है, यानी कुल 84 दिन में 168GB डेटा मिलेगा। इसमें अनलिमिटेड कॉल्स और रोजाना 100 SMS भी शामिल हैं। इसके साथ ही जियोहॉटस्टार मोबाइल सबस्क्रिप्शन और जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। जियो हॉटस्टार एक्टिवेट करने के लिए ऐप डाउनलोड करें और OTP के जरिए लॉगिन करें। डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट 64 Kbps पर अनलिमिटेड रहता है। हॉटस्टार का फायदा पाने के लिए रिचार्ज प्लान एक्सपायर होने के 48 घंटे के अंदर करना जरूरी है।

जियो ₹1,029 एंटरटेनमेंट प्लान

₹1,029 वाले प्लान में रोज़ाना 2GB डेटा मिलता है, यानी पूरे 84 दिन में कुल 168GB मिलेगा। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और रोजाना 100 SMS शामिल हैं। इसके अलावा अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट 64 Kbps पर अनलिमिटेड रहेगा। जियोहॉटस्टार का फायदा लेने के लिए रिचार्ज प्लान एक्सपायर होने के 48 घंटे के अंदर करना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें- BSNL 4G के टॉप 5 रिचार्ज प्लान्स: कम पैसों में फुल डेटा,अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा

इसे भी पढ़ें- BSNL के 15 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान्स : ₹10 में कॉल, ₹49 में धमाल

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स