Jio के 4 प्रीपेड रीचार्ज प्लान में बदलाव, जानें डिटेल

सार

रिलायंस जियो ने अपने 69 रुपये और 139 रुपये के डेटा ऐड-ऑन पैक की वैधता में बदलाव किया है. कंपनी ने इन प्लान्स के लिए स्टैंड-अलोन वैधता भी पेश की है. पहले ये प्लान यूजर के बेस प्लान की वैधता के साथ चलते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

मुंबई: रिलायंस जियो ने अपने दो लोकप्रिय डेटा ऐड-ऑन पैक, 69 रुपये और 139 रुपये वाले पैक की वैधता में बदलाव किया है. कंपनी ने इन प्लान्स के लिए स्टैंड-अलोन वैधता भी पेश की है. पहले ये प्लान यूजर के बेस प्लान की वैधता के साथ चलते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. कुछ दिन पहले, जियो ने 448 रुपये के प्लान को अपडेट किया था और 189 रुपये के पैक को फिर से लॉन्च किया था. आइए इन चारों प्लान्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

69 रुपये, 139 रुपये के प्रीपेड प्लान में बदलाव

Latest Videos

पहले, 69 रुपये और 139 रुपये के डेटा ऐड-ऑन पैक यूजर के अकाउंट के एक्टिव रहने तक चलते थे. उदाहरण के लिए, अगर किसी बेस पैक की वैधता 30 दिन है, तो ऐड-ऑन भी उतने ही दिन तक चलता था. लेकिन अब, नए बदलाव के बाद, ये दोनों जियो प्रीपेड प्लान सिर्फ सात दिन की वैधता के साथ आते हैं. यानी, पहले की तरह बेस पैक की वैधता तक चलने के बजाय, अब यूजर्स को इन प्लान्स के तहत मिलने वाला डेटा सिर्फ एक हफ्ते तक ही इस्तेमाल कर पाएंगे.

डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो 69 रुपये वाला प्लान 6GB हाई-स्पीड डेटा देता है, जबकि 139 रुपये वाला प्लान 12GB डेटा ऑफर करता है. निर्धारित डेटा खत्म होने के बाद, इंटरनेट स्पीड 64 Kbps हो जाएगी. ध्यान रहे कि ये डेटा-ओनली प्लान हैं. यानी, ये वॉयस कॉल या SMS जैसे बेनिफिट्स नहीं देते. साथ ही, ये ऐड-ऑन तभी काम करेंगे जब यूजर के नंबर पर एक एक्टिव बेस प्लान हो.

189 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान

इन बदलावों के अलावा, रिलायंस जियो ने 189 रुपये के प्रीपेड प्लान को फिर से लॉन्च किया है, जिसे कुछ समय पहले ऑफर्स से हटा दिया गया था. यह प्लान 'किफायती पैक' सेक्शन में लिस्टेड है, जो उन यूजर्स के लिए है जो बेसिक कनेक्टिविटी चाहते हैं. यह 28 दिन की वैधता, कुल 2GB डेटा (डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 64 Kbps हो जाएगी), अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 300 SMS ऑफर करता है. इस प्रीपेड रीचार्ज प्लान के साथ जियो यूजर्स JioTV, JioCinema (प्रीमियम कंटेंट को छोड़कर) और JioCloud स्टोरेज जैसी जियो सर्विसेज का भी लाभ उठा सकते हैं.

448 रुपये के प्रीपेड प्लान की कीमत कम हुई
 
जियो के 448 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान की कीमत अब 445 रुपये कर दी गई है. यह प्लान 28 दिन की वैधता, प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 SMS प्रदान करता है. इसके अलावा, सब्सक्राइबर्स Zee5, JioCinema Premium, SonyLIV और Lionsgate Play जैसे कई OTT प्लेटफॉर्म का भी आनंद ले सकते हैं.

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Act को लेकर कुलबुला रहे लोगों को Arif Mohammed Khan ने दी कड़वी नसीहत
Donald Trump के Tariffs से India पर क्या पड़ेगा प्रभाव, Economist वेद जैन ने दी जानकारी