Jio vs Airtel या फिर BSNL vs Vi: 249 में किसका रीचार्ज प्लान है बेस्ट?

अगर आप ₹300 से कम कीमत वाले रीचार्ज प्लान की तलाश में हैं, तो जानें प्रमुख चार टेलीकॉम कंपनियों के ₹249 वाले रीचार्ज प्लान में से कौन सा आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है।

बेंगलुरु: सभी टेलीकॉम कंपनियां प्रीपेड रीचार्ज कीमतों में बढ़ोतरी के साथ-साथ ग्राहकों को बनाए रखने के लिए नए-नए प्लान भी पेश कर रही हैं। ज्यादातर मध्यम वर्ग के लोग मंथली प्लान एक्टिवेट करवाते हैं। 28, 30, 56, 57, 90 या 365 दिनों की वैधता वाले विशेष प्लान टेलीकॉम कंपनियां दे रही हैं। मुफ्त कॉल के साथ-साथ कई तरह के ऑफर भी आपको मिलते हैं। अमेज़ॅन, सोनी लिव सहित कई ओटीटी प्लेटफॉर्म को मुफ्त में एक्सेस कर सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि 300 रुपये से कम में देश की टेलीकॉम कंपनियां कौन-कौन से ऑफर दे रही हैं।

रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल द्वारा दिए जाने वाले सबसे कम कीमत वाले रीचार्ज प्लान की जानकारी यहां दी गई है। इन चार प्रमुख कंपनियों ने 249 रुपये का प्लान पेश किया है। इस प्लान में क्या-क्या ऑफर मिलते हैं, इसकी विस्तृत जानकारी यहां दी गई है।

Latest Videos

रिलायंस जियो - Reliance Jio Rs 249 Plan
रिलायंस जियो का 249 रुपये वाला रीचार्ज प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 1 जीबी डेटा मिलता है। दिन का डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps हो जाती है। जियो टीवी पर विभिन्न कार्यक्रम देखे जा सकते हैं। 

एयरटेल - Airtel Rs 249 Plan
249 रुपये वाले एयरटेल रीचार्ज प्लान की वैधता 24 दिनों की है। इसमें प्रतिदिन 1 जीबी डेटा मिलेगा, यानी कुल 24 जीबी डेटा मिलेगा। इसके साथ ही ग्राहकों को Wynk Music का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। 

वोडाफोन आइडिया - Vi Rs 249 Plan
वोडाफोन आइडिया का 249 रुपये वाला प्लान 24 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें रोजाना 1 जीबी डेटा और 100 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। दिन का डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps हो जाती है। 

बीएसएनएल - BSNL Rs 249 Plan
बीएसएनएल का 249 रुपये वाला प्लान 45 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही हर दिन 2 जीबी डेटा और 100 एसएमएस भेजने की सुविधा भी मिलती है। हालांकि, यह ऑफर सभी जगह उपलब्ध नहीं है। यह प्लान कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में ही एक्टिव है। हाल ही में बीएसएनएल ने 4जी नेटवर्क सेवा देना शुरू की है। जियो के रीचार्ज महंगे होने के बाद कई लोग बीएसएनएल में पोर्ट करा रहे हैं। जियो, एयरटेल, वोडाफोन जैसी कंपनियां अपने ग्राहकों को 5जी सेवाएं दे रही हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश