जियो का धांसू फ़ीचर फ़ोन, JioBharat V3 और V4 हुआ लॉन्च

4G फ़ीचर फ़ोन अब बेहद कम कीमत में। रिलायंस जियो ने JioBharat V3 और V4 फ़ोन लॉन्च किए हैं। फ़ोन के फ़ीचर, कीमत और अन्य जानकारी यहां देखें।

rohan salodkar | Published : Oct 15, 2024 1:15 PM IST

नई दिल्ली: इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में रिलायंस जियो ने दो नए 4G फ़ीचर फ़ोन लॉन्च किए हैं। नई दिल्ली में आयोजित मेगा इवेंट में, JioBharat सीरीज़ के तहत V3 और V4 दोनों 4G फ़ीचर फ़ोन लॉन्च किए गए हैं। नए मॉडल 1099 रुपये में बाजार में उपलब्ध होंगे। पिछले साल लॉन्च किया गया JioBharat V2 मॉडल भारतीय फ़ीचर फ़ोन बाजार में तहलका मचा चुका है। कंपनी के अनुसार, लाखों 2G ग्राहक JioBharat फ़ीचर फ़ोन के ज़रिए 4G में अपग्रेड हो चुके हैं।

अगली पीढ़ी के ये नए 4G फ़ीचर फ़ोन आधुनिक डिज़ाइन, पावरफुल 1000 mAh बैटरी, 128 GB तक एक्सपैंडेबल स्टोरेज और 23 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ आते हैं। JioBharat फ़ोन को केवल 123 रुपये के मासिक रिचार्ज में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 14 GB डेटा भी मिलेगा।

Latest Videos

V3 और V4 दोनों मॉडल कुछ बेहतरीन प्री-लोडेड ऐप्स जैसे Jio-TV, Jio-Cinema, Jio-Pay और Jio-Chat के साथ आते हैं। 455 लाइव टीवी चैनलों के साथ, फिल्में, वीडियो और स्पोर्ट्स कंटेंट भी ग्राहकों के लिए एक क्लिक में उपलब्ध होंगे। वहीं, JioPay निर्बाध भुगतान की सुविधा देता है और JioChat अनलिमिटेड वॉइस मैसेज, फोटो शेयरिंग और ग्रुप चैट विकल्प प्रदान करता है। JioBharat V3 और V4 जल्द ही सभी मोबाइल स्टोर्स, JioMart और अमेज़न पर उपलब्ध होंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट वाली सांसद ने खेत में किया काम, राजनीति के साथ फेमली की जिम्मेदारी निभा महिला ने जीता दिल
सलमान खान, सगुनप्रीत, कौशल... कौन-कौन है लॉरेंस बिश्नोई के टॉप 5 टारगेट?
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Election Commission of India LIVE: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस
India Canada Row: भारत कनाडा के बीच तनातनी, दांव पर 70000 करोड़