JioPhone Prima 2 4G नए फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 3 हजार के अंदर

रिलायंस जियो ने नए फीचर्स के साथ 4G कीपैड फोन JioPhone Prima 2 4G लॉन्च किया है. यह फोन क्वालकॉम प्रोसेसर, सोशल मीडिया ऐप्स और कई इन-बिल्ट ऐप्स के साथ आता है.

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 15, 2024 3:12 PM IST

मुंबई: रिलायंस जियो ने नए फीचर्स के साथ 4G कीपैड फोन JioPhone Prima 2 4G लॉन्च किया है. फेसबुक, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया ऐप्स के साथ आने वाला यह फोन क्वालकॉम प्रोसेसर पर चलता है. 2023 में लॉन्च हुए Prima 4G का यह अपग्रेड वर्जन है. फोन अमेजन इंडिया वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है. जियो की वेबसाइट पर भी इस फोन की पूरी जानकारी दी गई है.

4-कोर क्वालकॉम चिपसेट पर बना JioPhone Prima 2 4G, 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह एक सिंगल सिम फोन है जो सिर्फ जियो नेटवर्क सपोर्ट करता है. इसमें 2.4 इंच का टीएफटी एलईडी डिस्प्ले, 2,000 एमएएच की बैटरी, 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन से आप बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के Jio कॉल के जरिए वीडियो कॉल कर सकते हैं. इसमें Jio TV, Jio Cinema, Jio Saavn जैसे इन-बिल्ट ऐप्स भी मिलेंगे. खबरों के लिए Jio News और यूपीआई पेमेंट के लिए JioPay जैसे ऐप्स भी दिए गए हैं. JioPhone Prima 2 4G में यूट्यूब और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया ऐप्स भी उपलब्ध हैं. साथ ही, इसमें गूगल असिस्टेंट 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है. 

Latest Videos

4G LTE, ब्लूटूथ 4.2, हेडफोन जैक और एलईडी टॉर्च जैसे फीचर्स से लैस JioPhone Prima 2 4G सिर्फ ब्लू कलर में उपलब्ध है. इसकी सबसे खास बात यह है कि यह फोन अमेजन और जियो मार्ट पर सिर्फ 2,799 रुपये में उपलब्ध है. वहीं, इसका पहला मॉडल Prima 2 अब भी 2,599 रुपये में ही मिलेगा. 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ravneet Bittu: 'राहुल गांधी देश के नंबर-1 आतंकी' #Shorts
Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल को 6 महीने बाद जमानत मिलने पर AAP समर्थकों ने जश्न मनाया
Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
BJP की बढ़ी टेंशन, अनिल विज ने ठोका CM पद पर दावा #Shorts