क्या टेक कंपनियां सिखा रहीं मैनेजर्स को कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का हुनर?

दुनिया में छंटनी के दौर के बीच, एक टेक कंपनी के सीईओ का दावा है कि कंपनियां मैनेजर्स को कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की ट्रेनिंग दे रही हैं। इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 1, 2024 1:54 PM IST / Updated: Oct 01 2024, 07:40 PM IST

नई दिल्ली। दुनिया में मंदी की आहट से बड़ी-बड़ी टेक कंपनियों में जॉब्स कटिंग की जा रही है जिसकी वजह से हजारों नौकरियों जा रही हैं। कास्ट कटिंग के दौर के बीच एक टेक कंपनी के सीईओ एंडियास रोएट्टल ने दावा किया है कि दुनिया के टेक कंपनियों के सीईओ अपने मैनेजर्स को कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की ट्रेनिंग देते हैं। हायर किए जाने वाले मैनेजर्स में कर्मचारियों को फायर करने की स्किल आवश्यक एलिजिबिलिटी में गिनी जाती है। उन्होंने दावा किया है कि जिस तरह मैनेंजर्स या टीम लीडर्स को हायरिंग स्किल आनी चाहिए उसी तरह फायरिंग करने का निर्णय लेने वाला होना चाहिए। हालांकि, सोशल मीडिया पर इस दावे को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।

फायरिंग से काम का माहौल बनता है...

Latest Videos

एंडियास रोएट्टल ने दावा किया है कि मैं फायरिंग करने में अच्छा हूं, यह कोई नहीं कहता है। लेकिन हमें कहना चाहिए। कुछ कर्मचारियों को निकाल कर हम अपने ऑफिस के वातावरण को खुशहाल और कामकाजी बना सकते हैं। फायरिंग आपके टीम की स्पिरिट और कल्चर को बचा सकती है। यह एम्प्लाई मैनेजमेंट का हिस्सा है।

फुटबॉल मैच की तरह होना चाहिए निकालने का नियम

हालांकि, उन्होंने कहा कि यह किसी फुटबॉल मैच की तरह होना चाहिए। जैसे किसी खिलाड़ी को पहले वार्निंग के रूप में येलो कार्ड दिया जाता है। लेकिन अगर फिर वह वही करता है और कोई सुधार नहीं होता तो उसे बाहर बैठा दिया जाता है। कंपनियों में भी ऐसा ही करने का मैं पक्षधर हूं। पहले आप किसी कर्मचारी को येलो कॉर्ड दीजिए। अगर वह प्रोग्रेस नहीं दिखाता तो दूसरे पार्ट के तहत उससे अलग करने का प्रॉसेस करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं पहली बार किसी कर्मचारी को फायर करते हुए बहुत ही खराब फील किया था। लेकिन इससे टीम बेहतर बनाने में मदद मिली और उस रिप्लेसमेंट की वजह से हम नेक्स्ट लेवल पर पहुंचने में सक्षम हुए।

यह भी पढ़ें:

सिर्फ एक Ex Employee को वापस लाने के लिए गूगल ने क्यों खर्च किए 22625 करोड़ ?

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: अमेरिका में Donald Trump की जीत, लेकिन कब लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ?
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024