Meolaa की CEO ने बदला रोल: दो हफ्तों के लिए छोड़ी कुर्सी, अब खुद करेंगी हायरिंग

Published : Oct 14, 2025, 11:07 AM ISTUpdated : Oct 14, 2025, 11:10 AM IST
Meolaa CEO Hiring

सार

Meolaa CEO Hiring Update: मेओला की फाउंडर इशिता सावंत ने दो हफ्तों के लिए अपनी CEO भूमिका से पीछे हटकर खुद कंपनी में अहम पदों पर टैलेंट हायरिंग संभाली। उनका मकसद टीम को मजबूत करना और AI-सक्षम FMCG ग्रोथ को बढ़ावा देना है।

Meolaa CEO Hiring: मेओला की फाउंडर और इशिता सावंत ने अगले गदो हफ्तों के लिए CEO पद से पीछे हटकर खुद टैलेंट हायरिंग की कमान संभाली है। उनका विजन कंपनी में 15 अहम पदों पर सही लोगों को जोड़ना और टीम को और मजबूत बनाना है। लिंक्डइन पर पोस्ट करते हुए इशिता ने लिखा, 'कंपनियां सिर्फ टेक्नोलॉजी या आइडियाज से नहीं चलतीं, बल्कि लोगों से बनती हैं। मेओला की असली सुपरपावर सिर्फ AI नहीं है, बल्कि इंसानों और टेक्नोलॉजी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।'उनका मानना है कि सही लोग ही सही ग्रोथ लाते हैं और अगर टीम बेहतर होगी, तो कंपनी हर साल आगे बढ़ेगी।

CEO अब खुद लेंगी इंटरव्यू

अगले दो हफ्तों तक इशिता खुद मेओला के लिए टैलेंट हंट करेंगी। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'अगर आपको मेरा कॉल आए, तो ये सच होगा।' उन्हें ऐसे लोगों की तलाश है, जो फास्ट सोचते हैं स्मार्ट एक्शन लेते हैं और हर चैलेंज को अपॉर्च्युनिटी में बदल देते हैं। यह लीडरशिप मूव ऐसे समय आया है, जब मेओला ने हाल ही में 6 मिलियन डॉलर की प्री-सीरीज A फंडिंग जुटाई है। इस राउंड का नेतृत्व जनरल कैटालिस्ट (General Catalyst) ने किया है। इसके साथ क्लेपॉन्ड कैपिटल (रंजन पाई का फैमिली ऑफिस), कोलोसा वेंचर्स, कुणाल शाह, टर्बोस्टार्ट ग्लोबल, और पुराने निवेशक भी शामिल रहे। यह फंड मेओला को अपने AI कैपिबिलिटीज बढ़ाने, ब्रांड पोर्टफोलियो एक्सपैंड करने और ऑपरेशंस स्केल करने में मदद करेगा।

AI से बदल रहा FMCG का चेहरा

FMCG स्टार्टअप मेओला AI और एडवांस्ड डेटा एनालिटिक्स का इस्तेमाल हर लेवल पर कर रहा है। चाहे वो कंज्यूमर इनसाइट्स हों, प्रोडक्ट इनोवेशन, ब्रांडिंग और पैकेजिंग, या सप्लाई चेन ऑप्टिमाइजेशन। इशिता कहती हैं, 'जनरल कैटालिस्ट के साथ मिलकर हम एक AI-सक्षम FMCG मॉडल बना रहे हैं, जो पूरे वैल्यू चेन को मॉडर्न बना देगा।'

इन्वेस्टर्स का भरोसा और बड़ा विजन

जनरल कैटालिस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज अरोड़ा ने कहा, 'हमें Meolaa की सबसे बड़ी ताकत इशिता की विज़न लगती है। एक AI-देशी FMCG कंपनी, जो सालों की R&D को महीनों में बदल दे।' उनके मुताबिक, मेओला भविष्य की स्मार्ट FMCG कंपनियों का ब्लूप्रिंट तैयार कर रही है, जहां हर डिसीजन डेटा और इंटेलिजेंट सिस्टम से चलता है।

इसे भी पढ़ें- क्या सत्या नडेला चुपचाप माइक्रोसॉफ्ट को अपने बाद के लिए तैयार कर रहे हैं?

इसे भी पढ़ें- 12 साल की उम्र में गेम बेचा, आज 500 बिलियन डॉलर के मालिक! पढ़ें एलन मस्क की अनसुनी कहानी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच