Meta ला रहा रिस्ट बैंड डिवाइस, अब टाइपिंग के लिए उंगलियां नहीं सिर्फ दिमाग चलाएं

फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा की ओर से रिस्ट बैंड डिवाइस लॉन्च किया जा रहा है। इस बैंड की खासियत है कि इसे कलाई पर बांधने के बाद आपको टाइपिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप दिमाग में जो भी सोचते जाएंगे कम्प्यूटर स्क्रीन पर टाइप होता जाएगा। जानें कैसे  

Yatish Srivastava | Published : Feb 28, 2024 4:00 PM IST
16
रिस्ट बैंड डिवाइस बांधकर जो चाहें सिर्फ सोचकर टाइप करें

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने ऐसा स्मार्ट रिस्टबैंड पेश किया है, जो यूजर के सिर्फ सोचने पर ही टाइप करेगा। यानी इस बैंड को कलाई पर बांधकर जो भी टाइप करना है उसके लिए कीबोर्ड पर उंगलियां चलाने की जरूरत नहीं, सोचने की जरूरत है। 

26
रिस्ट बैंड न्यूरल नॉन इनवेसिव टेक्नलॉजी का प्रयोग

मेटा के खास रिस्ट बैंड न्यूरल नॉन इनवेसिव टेक्नलॉजी का प्रयोग कर आप सिर्फ मन में सोचकर टाइप कर सकेंगे। इसे इलेक्ट्रोमोग्राफी तकनीक भी कह सकते हैं। यह तकनीक आपको सिर्फ मन में सोचकर टाइप करने की परमीशन देती है।  

36
एक्सपेरिमेंटल प्रोडक्ट के रूप में 2021 में लाए थे

इस रिस्ट बैंड डिवाइस तकनीक को 2021 में एक एक्सपेरिमेंट या डेमो के तौर पर टेस्टिंग के लिए लाया गया था। मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि मेटा जल्द इस डिवाइस को यूजर्स के लिए लॉन्च करेगी।  

46
एलन मस्क के न्यूरोलिंक से अलग

मेटा का रिस्ट बैंड डिवाइस एलन मस्क के न्यूरोलिंक से काफी अलग है। इसमें किसी मानव के दिमाग में चिप लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। कहा कि तंत्रिका तंत्र में कई अतिरिक्त बैंडविड्थ होती हैं जो बिना फिजिकल मोशन के इनपुट भेजने के लिए सिगनल्स का इस्तेमाल करते हैं।  

56
मेटा रिस्ट बैंड डिवाइस यूजर्स का काम करेगा आसान

मेटा रिस्ट बैंड डिवाइस लॉन्च होने के बाद लोगों का काम आसान हो जाएगा। खास बात ये है कि जिन लोगों को टाइपिंग नहीं भी आती होगी वे भी कम्प्यूटर पर तेजी से काम कर सकेंगे। 

66
मेटा डिवाइस का कम्प्यूटर यूजर्स को इंतजार

जुकरबर्ग के इस नई हाईटेक डिवाइस को लेकर यूजर्स में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। मेटा की इस आने वाली डिवाइस को लेकर सोशल मीडिया पर भी यूजर्स के बीच चर्चा तेज हो गई है।   

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos