
Mixer Grinder Under 2000: मिक्सर ग्राइंडर का इस्तेमाल हर कोई करता है लेकिन जब खड़े मसाले पीसने की बात आती है तो 500 वाट की वाली मिक्सी बहुत परेशानी देती है। कई बार कम-कम मात्रा में किसी तरह काम निपटाना पड़ता है। ऐसे में आप भी घर के लिए नया मिक्सर खरीदने की सोच रहे हैं तो 2000 रुपए के अंदर आने वाली 750 वाट वाली मिक्सर देखें। ये अमेजन-फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट-ऑफर संग उपलब्ध है।
750 वाट के साथ आने वाली लॉन्गवे कंपनी का मिक्सर ग्राइंडर अमेजन पर 62 फीसदी ऑफर के साथ 1,499 रुपए में लिस्टेड है। जबकि असल प्राइस 3,939 रुपए है। यहां पर ग्राइंडिंग, मिक्सिंग और जूसिंग के लिए चार अलग-अलग जार दिए गए हैं। जिन्हें अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। जहां तक बात फीचर्स की करें तो 21000 RPM स्पीड मोटर और तीन तरह के स्पीड मोड के साथ आता है। डिटेल के लिए अमेजन विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Dinner Set का प्राइस पूछेंगे मेहमान, दीपावली के लिए 70% डिस्काउंट पर खरीदें स्टील के बर्तन
पिजन भी देश की जानी-मानी कंपनी है, जो अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट ऑफर करती है। आप भी ब्रांडेड मिक्सर ग्राइंडर खरीदना चाह रहे हैं तो इसे विकल्प बना सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर 750W वाट मिक्सर ग्राइंडर 48% छूट के साथ ₹1,799 में लिस्टेड है। इतना ही नहीं यहां पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आप पुरानी मिक्सी बदलते हैं तो नए मिक्सर की कीमत और भी कम हो सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए फ्लिपकार्ट देखें।
ये भी पढ़ें- Washing Machine केवल 8000 रुपए में ? फेस्टिवल सेल की धमाकेदार डील्स देखें यहां
ज्यादा बजट नहीं है तभी परेशान होने की जरूरत नहीं है। फ्लिपकार्ट पर मूनस्ट्रक कंपनी की 750 वाट का मिक्सर ग्राइंडर 73% डिस्काउंट के साथ 1,321 रुपए में लिस्टेड है। जबकि असल प्राइस 4,999 रुपए है। ये व्हाइट और ब्लू कलर कॉम्बिनेशन में आती है। आप इसका इस्तेमाल मसाला पीसने और जूस बनाने के लिए कर सकते हैं। वहीं, Flipkart Axis Card से पेमेंट करने पर ये दाम और भी कम हो सकते हैं।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी अमेजन फ्लिपकार्ट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।