
Mixer Griner for home: बिना मिक्सर ग्राइंडर खाना बनाना बहुत मुश्किल काम है। अक्सर खड़े मसाले पीसने पर मिक्सी खत्म हो जाती है तो वक्त आ गया है कि अब कुछ नया खरीदा जाए। आप भी नया मिक्सर खरीदने का मन बना रहे हैं लेकिन बजट 3000रु से ज्यादा नहीं है तो परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ ही पॉकेट फ्रेंडली विकल्प लेकर आए हैं, जिन्हें आप विकल्प बना सकते हैं।
देश की जानी-मानी कंपनी प्रेस्टिज Prestige की 750 वाट वाली मिक्सी इस वक्त अमेजन पर 52% डिस्काउंट के साथ ₹3,099 में लिस्टेड है। एक साथ पेमेंट करने में परेशानी है तो 344रु प्रतिमाह के हिसाब से No Cost EMI का विकल्प एक्सप्लोर कर सकते हैं। खासियत की बात करतें हैं तो ब्लैक कलर में आने वाला ये प्रोडक्ट 4 तरह के छोटे-बड़े मिक्सर ग्राइंडर संग आता है। जहां तीन स्टेनलेस मल्टीपर्पस जार हैं और एक जूसर है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट विजिट करें।
ये भी पढ़ें- 1 लाख वाला सोफा सेट 17,499रु में ! देखें लेटेस्ट ऑफर और डील्स
सिंगल हो या बड़ी फैमिली जिन घर में मसाला से लेकर दाल पीसने का काम लगभग हर रोज होता है, वो 750 वाट की मिक्सर ग्राइंडर को विकल्प बना सकते हैं। फिलहाल के लिए, Crompton की ये मिक्सी अमेजन पर 59% ऑफर संग ₹2,927 में उपलब्ध है। ध्यान देने वाली बात है कि यहां पर किश्त का विकल्प नहीं मिल रहा है। यहां तीन स्टेनलेस जार, एक ब्लेडर विद फ्रूट फ्लिटर मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- Wall Clock पर 93% तक डिस्काउंट, घर के लिए खरीदें फैंसी घड़ियां
5,795रुपए की कीमत में आने वाली बटरफ्लाई कंपनी की 750वाट मिक्सर ग्राइंडर अमेजन पर 47% ऑफर संग ₹3,099 में लिस्टेड है। इसके अलावा, तीन महीने के लिए 1,033 के हिसाब से EMI भी बंधवा सकते हैं। यहां पर ग्रे कलर में आने वाले चार छोटे-बड़े मिक्सर मिलेंगे।
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी अमेजन से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News