Mobile Phone Cooler : भीषण गर्मी और लगातार इस्तेमाल से खराब न हो जाए आपका महंगा फोन, ये डिवाइस रखेगा ठंडा

बता दें कि मोबाइल फोन गर्म होने के कई कारण होते हैं जिसमें से प्रमुख हैं चार्जिंग, ओवर या हैवी यूज, गेमिंग, फ्लैश लाइट का ज्यादा इस्तेमाल या फुल स्क्रीन ब्राइटनेस। लेकिन जब गर्मियों का मौसम आता है तब डिवाइस को ठंडा होने का मौका नहीं मिलता।

Piyush Singh Rajput | Published : Apr 17, 2023 7:46 AM IST / Updated: Apr 17 2023, 01:19 PM IST

वायरल डेस्क. आमतौर पर ज्यादा इस्तेमाल और गेमिंग की वजह से हाई एंड मोबाइल फोन तेजी से गर्म हो जाते हैं। वहीं गर्मी के मौसम में ये फोन और भी ज्यादा तेजी से गर्म होने लगते हैं। इसकी वजह से कई बार आपका फोन डिवाइस ओवर हीट वॉर्निंग देने लगता है या ढंग से काम करना बंद कर देता है। ऐसे में जरूरत होती है आपके फोन को ठंडा रखने की। बता दें कि मार्केट में एक नई तरह की मोबाइल फोन कूलिंग डिवाइस (Mobile phone cooling device) का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है जो आपके हाई एंड मोबाइल फोन को ठंडा रखने में मदद कर सकता है। आइए जानते हैं…

सबसे पहले जानते हैं कि आखिर मोबाइल फोन इतने गर्म क्यों होने लगते हैं। बता दें कि मोबाइल फोन गर्म होने के कई कारण होते हैं जिसमें से प्रमुख हैं चार्जिंग, ओवर या हैवी यूज, गेमिंग, फ्लैश लाइट व कैमरे का ज्यादा इस्तेमाल या फुल स्क्रीन ब्राइटनेस। लेकिन जब गर्मियों का मौसम आता है तब डिवाइस को ठंडा होने का मौका नहीं मिल पाता और तभी समस्या उत्पन्न होती है। हाई एंड मोबाइल डिवाइस में हैवी प्रॉसेसर और रैम होने की वजह से भी ये ज्यादा गर्मी पैदा करते हैं, जो आपको साफ अपने हाथ में समझ आने लगता है। ऐसे में मोबाइल को ठंडा करना बेहद जरूरी हो जाता है।

Latest Videos

इस डिवाइस से मोबाइल को रखें ठंडा

फ्लिपकार्ट से लेकर एमेजॉन तक कई ऑनलाइन साइट्स पर मोबाइल कूलिंग फैन (Mobile Cooling Fan) मिल रहे हैं। ये डिवाइस एक मिनी फैन की तरह होता है जो आपके मोबाइल के बैक साइड पर सक्शन कप्स से चिपक जाता है। इसे आप एक्सटर्नल पावर यानी पावर बैंक, चार्जर आदि से जोड़ सकते हैं और यह आपके फोन की सतह की सारी गर्मी बाहर की ओर फेंकने लगता है। मार्केट में कई ऐसे डिवाइस भी उपलब्ध हैं जो फोन से ही पावर ले सकते हैं।

Mobile Cooling Fan की कीमत?

Mobile Cooling Fan कई रेंज में उपलब्ध है, यह 350 रु से लेकर 1200 रु तक की कीमत में उपलब्ध है। अगर आप हैवी यूजर हैं या मोबाइल पर लंबे वक्त तक गेमिंग करते हैं तो ये डिवाइस खासतौर पर आपके लिए है। एक्सपर्ट्स की मानें तो मोबाइल फोन के ज्यादा समय तक गर्म रहने से उसमें हार्डवेयर की समस्याएं आने लगती हैं, साथ ही उसकी टोटल लाइफ भी कम हो जाती है। ऐसे में ये डिवाइस आपके महंगे मोबाइल फोन को खराब होने से भी बचा सकता है।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया