नए साल में महंगा होने वाला है रिचार्ज! जानें Jio, Airtel, Vi और BSNL कितना बढ़ाएंगे दाम

Published : Dec 18, 2025, 10:18 AM IST
mobile recharge price hike

सार

Mobile Recharge Plans Hike News: नए साल में मोबाइल रिचार्ज महंगा हो सकता है। जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और BSNL अपने 4G-5G प्लान्स के दाम बढ़ा सकते हैं। जानिए यह बदलाव कब से होगा और कौन-सा रिचार्ज कितना महंगा हो जाएगा? 

Mobile Recharge Price Increase in 2026: अगर आपको हर महीने मोबाइल रिचार्ज कराना अभी भारी लगता है, तो आने वाला साल थोड़ी और टेंशन दे सकता है। खबर है कि नए साल में मोबाइल प्लान्स की कीमतें बढ़ सकती हैं। कॉल, इंटरनेट और 5G इस्तेमाल करने के लिए अब जेब थोड़ी और ढीली करनी पड़ सकती है। आइए जानते हैं रिचार्ज कब से महंगा हो सकता है, जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और BSNL का कितना रेट बढ़ सकता है और इसका असर सीधे आप पर कितना पड़ेगा?

मोबाइल रिचार्ज के दाम कब से बदल सकते हैं?

फाइनेंशियल सर्विस कंपनी और ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, ज्यादातर भारतीय टेलीकॉम कंपनियां फाइनेंशियल ईयर 2026-27 की पहली तिमाही में अपने टैरिफ बढ़ा सकती हैं। यानी अप्रैल से जून के बीच मोबाइल कंपनियां अपने प्लान्स के रेट बढ़ा सकती हैं। यह बढ़ोतरी प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के रिचार्ज पर लागू हो सकती है। 4G और 5G दोनों यूजर्स इसका असर महसूस करेंगे।

रिचार्ज कितना महंगा होगा?

रिपोर्ट्स के अनुसार, रिचार्ज की कीमतें करीब 16-20% तक बढ़ सकती हैं। मतलब जो रिचार्ज आज आपको 300-350 रुपए में पड़ रहा है, वही प्लान 50-70 रुपए महंगा हो सकता है। जैसे अगर आप हर महीने एक सामान्य डेटा वाला प्लान लेते हैं। अभी अगर रिचार्ज 300-350 रुपए के आसपास है, तो दाम बढ़ने के बाद वही प्लान 400 रुपए के करीब पहुंच सकता है। यानी महीने में करीब 50-70 रुपए और साल में 700-800 रुपए ज्यादा खर्च बढ़ सकता है।

Jio रिचार्ज कितना बढ़ जाएगा?

जियो प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान दोनों के रेट बढ़ सकते हैं। 28 दिन वाला 1.5GB डेटा वाला प्लान 299 रुपए से बढ़कर 347-359 रुपए हो सकता है। 28 दिन का अनलिमिटेड 5G प्लान 349 रुपए से बढ़कर 405-419 रुपए तक पहुंच सकता है।

Airtel रिचार्ज कितना बढ़ेगा?

एयरटेल के 28 दिन वाले अनलिमिटेड 5G प्लान की कीमत 349 रुपए से 405-419 रुपए तक पहुंच सकती है। पोस्टपेड 50GB प्लान 449 रुपए से 520-540 रुपए तक पहुंच सकता है।

Vi यूजर्स को कितना झटका लगेगा?

Vi (Vodafone Idea) का 28 दिन वाला 1GB डेली वाला 5G प्लान 340 रुपए से 394-408 रुपए तक पहुंच सकता है। 56 दिन वाला 2GB डेली प्लान 579 रुपए से 670-695 रुपए तक हो सकता है। पोस्टपेड 50GB प्लान 452 रुपए से बढ़कर 525-545 रुपए तक पहुंच सकता है।

BSNL रिचार्ज कितना महंगा होगा?

BSNL सरकारी कंपनी है, इसलिए वहां बढ़ोतरी थोड़ी सीमित या देर से हो सकती है, लेकिन यहा भी नहीं कहा जा सकता कि इजाफा नहीं किया जाएगा। लेकिन बाकी रिचार्ज से बीएसएनल यूजर्स पर भार थोड़ा कम पड़ सकता है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

अब हर कोई बन सकता है आर्टिस्ट! ChatGPT Images से बनाएं मनपसंद इमेज, एडिट भी करें
YouTube CEO नील मोहन के घर का 'नो-स्क्रीन' सीक्रेट! बच्चों के लिए हैं नियम