Oppo-Vivo नहीं ये है पाकिस्तान का No.1 स्मार्टफोन ब्रांड, सैमसंग भी इससे पीछे !

Published : Aug 07, 2025, 04:22 PM ISTUpdated : Aug 07, 2025, 04:23 PM IST
Pakistan smartphone market share

सार

Most popular smartphone brand in Pakistan: पाकिस्तान के लोग सबसे ज्यादा किस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं? StatCounter रिपोर्ट के अनुसार वीवो-ओप्पो सैमसंग नहीं बल्कि ये कंपनी पाकिस्तानी मार्केट में राज करती है। यहां पढ़ें सारी जानकारी।

Pakistan most use smartphone name: दुनिया में फोन के बिना कोई काम नहीं होता है। देश कोई भी हो मोबाइल हर किसी के पास मिल जाएगा। भारत में करोड़ों लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 2023-24 के दौरान 18.1% मार्केट शेयर के साथ वीवो  (Vivo) कंपनी ने सबसे ज्यादा फोन बेचे, जबकि दूसरे-तीसरे नंबर पर Xiaomi और सैमसंग रहे। लेकिन, क्या आप जानते हैं, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लोग किस कंपनी के फोन सबसे ज्यादा पसंद करते हैं? यदि नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं। खास बात है कि पाकिस्तान में Vivo पहले और दूसरे नंबर पर भी नहीं आती है।

पाकिस्तान में कौन सा फोन सबसे ज्यादा बिकता है?

 StatCounter Global Stats की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में MI और Realme का बोलबाला नहीं है। 2023-24 के दौरान पाकिस्तानी लोगों इन ब्रांड्स से हटकर Infinix कंपनी के फोन पसंद बनाया। रिपोर्ट में दावा किया गया कि 2024 में पाकिस्तानियों ने इंफिनिक्स फोन सबसे ज्यादा खरीदे हैं, पाकिस्तानी टेक मार्केट में ये कंपनी 16.53 फीसदी शेयर रखती है।

ये भी पढ़ें- भारत में Jio, पाकिस्तान में कौन? जानें पड़ोसी मुल्क में सबसे ज्यादा यूज होने वाला सिम

Infinix ने इन ब्रांड को छोड़ा पीछे

इनफिनिक्स के बाद दूसरे नंबर पर लोगों को सैमसंग फोन पसंद आय। पाकिस्तानी बाजार में सैमसंग 13.46 फीसदी हिस्सा रखता है। 13.46% शेयर के साथ तीसरे नंबर पर वीवो का नाम आता है। चौथे पर 11.16% शेयर के साथ ओप्पो है। वहीं, पांचवें और छठवें नंबर पर 10.57% और 9.24% शेयर संग Tecno और Xiaomi भी हिस्सेदारी रखते हैं।

ये भी पढ़ें- ₹3 लाख में iPhone? पाकिस्तान में कीमत जानकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

पाकिस्तान में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला फोन ब्रांड कौन सा है?

भारत की तरह पाकिस्तान में वीवो-ओप्पो नहीं बल्कि Infinix Smartphone पसंद किए जाते हैं।

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन कौन है?

बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन काउंटरप्वाइंट रिसर्च की रिपोर्ट की मानें, तो ये खिताब Apple कंपनी के iPhone 16 के पास है।

दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल फोन कौन सी कंपनी बेचती है?

काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 की पहले क्वार्टर में Apple ने iPhone 16 सबसे ज्यादा बेचा है।

डिस्क्लेमर- इस लेख में प्रस्तुत सभी आंकड़े विभिन्न रिपोर्ट्स और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध सूचनाओं पर आधारित हैं। एशियानेट हिंदी स्वयं इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता और न ही किसी प्रकार का दावा करता है। पाठकों से अनुरोध है कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले संबंधित स्रोतों की स्वतंत्र रूप से जांच करें।

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Read more Articles on

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स