
Pakistan most use smartphone name: दुनिया में फोन के बिना कोई काम नहीं होता है। देश कोई भी हो मोबाइल हर किसी के पास मिल जाएगा। भारत में करोड़ों लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 2023-24 के दौरान 18.1% मार्केट शेयर के साथ वीवो (Vivo) कंपनी ने सबसे ज्यादा फोन बेचे, जबकि दूसरे-तीसरे नंबर पर Xiaomi और सैमसंग रहे। लेकिन, क्या आप जानते हैं, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लोग किस कंपनी के फोन सबसे ज्यादा पसंद करते हैं? यदि नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं। खास बात है कि पाकिस्तान में Vivo पहले और दूसरे नंबर पर भी नहीं आती है।
StatCounter Global Stats की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में MI और Realme का बोलबाला नहीं है। 2023-24 के दौरान पाकिस्तानी लोगों इन ब्रांड्स से हटकर Infinix कंपनी के फोन पसंद बनाया। रिपोर्ट में दावा किया गया कि 2024 में पाकिस्तानियों ने इंफिनिक्स फोन सबसे ज्यादा खरीदे हैं, पाकिस्तानी टेक मार्केट में ये कंपनी 16.53 फीसदी शेयर रखती है।
ये भी पढ़ें- भारत में Jio, पाकिस्तान में कौन? जानें पड़ोसी मुल्क में सबसे ज्यादा यूज होने वाला सिम
इनफिनिक्स के बाद दूसरे नंबर पर लोगों को सैमसंग फोन पसंद आय। पाकिस्तानी बाजार में सैमसंग 13.46 फीसदी हिस्सा रखता है। 13.46% शेयर के साथ तीसरे नंबर पर वीवो का नाम आता है। चौथे पर 11.16% शेयर के साथ ओप्पो है। वहीं, पांचवें और छठवें नंबर पर 10.57% और 9.24% शेयर संग Tecno और Xiaomi भी हिस्सेदारी रखते हैं।
ये भी पढ़ें- ₹3 लाख में iPhone? पाकिस्तान में कीमत जानकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका
भारत की तरह पाकिस्तान में वीवो-ओप्पो नहीं बल्कि Infinix Smartphone पसंद किए जाते हैं।
बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन काउंटरप्वाइंट रिसर्च की रिपोर्ट की मानें, तो ये खिताब Apple कंपनी के iPhone 16 के पास है।
काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 की पहले क्वार्टर में Apple ने iPhone 16 सबसे ज्यादा बेचा है।
डिस्क्लेमर- इस लेख में प्रस्तुत सभी आंकड़े विभिन्न रिपोर्ट्स और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध सूचनाओं पर आधारित हैं। एशियानेट हिंदी स्वयं इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता और न ही किसी प्रकार का दावा करता है। पाठकों से अनुरोध है कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले संबंधित स्रोतों की स्वतंत्र रूप से जांच करें।